https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/file_image_of_rohit_sharma_and_ms_dhoni_afp__1590732768.jpg

जेपी डुमिनी के ऑलटाइम IPL XI से धोनी OUT, रोहित नहीं विराट को बनाया कप्तान

by

कोरोना वायरस की वजह इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। खिलाड़ी और फैन्स सभी चाहते हैं कि इस साल आईपीएल का आयोजन हो, लेकिन अभी इस टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने ऑल टाइम आईपीएल इलेवन को चुना है। डुमिनी के इस प्लेइंग इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है। वहीं, आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की जगह इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है।

जेपी डुमिनी ने 'द सुपर ओवर पॉडकास्ट' में ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुना। इस प्लेइंग इलेवन के ओपनर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को चुना गया है। ओपनिंग के साथ-साथ गिलक्रिस्ट पर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी है। 

रिपोर्ट्स में दावा- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है 2021 टी20 WC की मेजबानी, ICC को लिखा खत

रोहित-विराट को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
वर्ल्ड क्लास ओपनर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को नंबर 3 और नंबर 4 के लिए रखा गया है। विराट और रोहित दोनों ही करियर में अपने टॉप पर हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ये दोनों ही खिलाड़ी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार और जरूरी भूमिका अदा करेंगे। 

रोहित नहीं, विराट को सौंपी कप्तानी
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के। डुमिनी ने अपनी टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया है। बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। वहीं, विराट कोहली की बल्लेबाजों से सजी आरसीबी अबतक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 

एबी डिविलियर्स को भी अपनी टीम में चुना
विराट कोहली के साथ-साथ डुमिनी ने उनके आईपीएल जोड़ीदार एबी डिविलियर्स को भी टीम में शामिल किया है। डिविलियर्स एक शादनार बल्लेबाज हैं। उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दुनिया भर के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की है।  

ट्रोलर्स पर भड़के संजय मांजरेकर, बोले- मैं किसानों के प्रति असंवेदनशील हूं?

ऑल राउंडर्स में पोलार्ड और रसेल
ऑल राउंडर्स के स्लॉट में डुमिनी ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल को शामिल किया है। आईपीएल के पिछले सीजन में रसेल काफी अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए थे। पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 34.87 की औसत से 178 रन बनाए थे। 

दो स्पिनर और दो पेसर को किया शामिल
बॉलिंग अटैक के लिए डुमिनी ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन में दो स्पिनर और दो पेसर को चुना है। डुमिनी ने पेसर के तौर पर ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा को लिया है तो  वहीं बतौर स्पिनर इमरान ताहिर और मुथैया मुरलीधरण को शामिल किया है। मुरलीधरण ने 66 आईपीएल मैचों में 7 से कम की इकोनॉमी से 63 विकेट लिए हैं। इमरान ताहिर के नाम भी आईपीएल का शानदार रिकॉर्ड उन्होंने 55 आईपीए मैचो में 79 विकेट झटके हैं। वहीं, उन्होंने तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है। 

गैरी कर्स्टन ने बताया, किस भारतीय खिलाड़ी के साथ काम करना रहा सबसे आसान

जेपी डुमिनी के ऑलटाइम IPL XI:
क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट  (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरण, लसिथ मलिंगा, इमरान ताहिर।