पैरासीटामोल एपीआई के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को सरकार ने हटाया
by Ankur Singhनई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के दौर में भारत ने पैरासीटामोल एपीआइ के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे अब सरकार ने खत्म कर दिया है। सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी गई है, जिसमे कहा गया है कि पैरासीटोमॉल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है और इसे निर्यात को अब फ्री कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने 17 अप्रैल को सरकार ने पैरासीटामोल फॉर्मूलशंस से भी प्रतिबंध हटा लिया था। बता दें कि सरकार ने कोरोना संकट के चलते पैरासीटामोल और इसके फॉर्मूलेशन के विदेश निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था।
आपको बता दें कि इस दवा का इस्तेमाल बुखार, सर्दी जुकाम के लिए किया जाता है। भारत की ओर से कोरोना संकट में 120 से अधिक देशों को दो महीने में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासीटामॉल की आपूर्ति की गई है। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में इन दवाओं की मांग काफी बढ़ गई थी। इस बाबत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी थी।
पीयूष गोयल ने इस बाबत पिछले दिनों जानकारी देते हुए कहा था कि भारत ने पिछले दो माह के दौरान करीब 120 देशों को पैरासिटामोल और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का निर्यात किया है, गोयल ने कहा, 40 से ज्यादा देशों को ये दवाएं अनुदान या मुफ्त में दी गईं हैं, यदि हम ऐसा नहीं करते, तो शायद कुछ अमीर देश सारी दवाइयां खरीद लेते, गोयल ने अपने रिकार्ड भाषण में कहा कि किसी उड़ान में गड़बड़ी के दौरान दूसरों की मदद से पहले अपनी सीट बेल्ट बांधने की सलाह दी जाती है, इसलिए भारत ने यह सुनिश्चित किया कि अपनी जरूरतों को पहले पूरा किया जाए, उसके बाद हमने दुनिया के 120 देशों के तीन-चार अरब लोगों की सीट बेल्ट बांधने में मदद की।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !