न्यूयॉर्क टाइम्स से / कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर भी ठीक हो सकते हैं; सांस में परेशानी, सीने में दर्द, होंठ या चेहरा नीला होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें 

by
https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/813x548/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/29/collage_1590732080.jpg

दैनिक भास्कर

May 29, 2020, 02:20 PM IST

मैगी एस्टर. कोविड-19 से संक्रमित होने के बारे में मालूम चलना डराने वाली बात होती है। लेकिन जैसे-जैसे लोग इससे उबर रहे हैं, विजेताओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही दूसरे लोगों को इनसे मार्गदर्शन भी मिलने लगा है। मैं और मेरे पति मार्च के आखिर में कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे। हममें बहुत मामूली लक्षण दिख रहे थे, लेकिन हम पहली बार इतने बीमार पड़े थे। हम ठीक से सांस नहीं ले पा रहे थे, हमें पता था कि हम अस्पताल नहीं जा सकते। लेकिन हम क्या कर सकते थे।

डॉक्टर्स नें हमें आराम करने, तरल पदार्थ लेने और बुखार कम करने के उपाय करने की सलाह दी। यह जरूरी था, लेकिन बीमारी की स्थिति को देखते हुए ठीक नहीं लगा। इस दौरान हमने इंटरनेट के जरिए अपने दोस्तों और साथ काम करने वालों की मदद ली, ताकि वायरस से लड़ने में ताकत मिले।

डॉक्टर्स की सहायता कब लें?

घर पर आपको किन चीजों की जरूरत होगी?

प्रिसक्रिप्शन मदद कर सकती हैं

सांस को शांत करें

लक्षणों का ध्यान रखें

मानसिक स्वास्थ्य मायने रखता है

लीनियर रकवरी की उम्मीद न करें