https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2019/12/21/16_9/16_9_1/11__1576910333.jpg

कोरोना संकट में उठाएं KCC का फायदा, केवल 4 फीसद पर लें 1.60 लाख रुपये तक का लोन

by

कोरोना महामारी ने लोगों के सामने आर्थिक दुश्वारियां खड़ा कर दिया है। करोड़ों लोग नौकरियों से हाथ धो चुके हैं। लॉकडाउन में काम-धंधे ठप हैं, जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अगर आप किसान हैं और पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का भी लाभ ले रहे हैं तो आप किसान क्रेडिट कार्ड का भी फायदा उठा सकते हैं। बैंक इसके तहत आपको बेहद कम 4 फीसद की दर से 4 लाख तक का लोन दे रहे हैं। आप अपने घरेलू खर्च के लिए लोन राशि का अधिकतम 10% तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

7 करोड़ किसानों के पास KCC

बता दें  देशभर में अभी 7 करोड़ किसानों के पास ही किसान क्रेडिट कार्ड है। पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से किसान क्रेडिट कार्ड  को  जोड़ने के बाद देश के लगभग 70 लाख लोगों ने खेती किसानी के लिए सस्ता लोन लेने की इच्छा जाहिर की है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक 45 लाख किसानों को केसीसी देने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जबकि 25 लाख लोगों को यह जारी कर दिया गया है।

विशेषताएं और लाभ

( स्रोत: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम: 2000 की दूसरी किस्त से पहले कर लें ये काम नहीं तो मलते रह जाएंगे हाथ

ऐसे मिलेगा लोन

कोई भी बैंक किसान को केसीसी कार्ड जारी करने को लेकर आनाकानी नहीं कर सकते। सरकार के पास किसानों के आधार नंबर, उनका अकाउंट नंबर और उनके जमीन का पूरा रिकॉर्ड है। इस आधार पर आवेदन करने बैंक को केसीसी देना ही पड़ेगा। वहीं रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक अपने घरेलू खर्चों का भुगतान करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की दर 4 फीसदी है। किसान इस ब्याज दर पर सिक्योरिटी के बिना 1.60 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। समय पर भुगतान करने पर लोन राशि को 3 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए KCC बनवाना आसान, जानें आवेदन करने का तरीका और कैसे उठाएं मानधन योजना का लाभ

ऐसे बनवाएं अपना किसान क्रेडिट कार्ड 

सबसे पहले आप  https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।  इस बेवसाइट में फॉर्मर टैब (Farmer Tab) के दाईं ओर डाउनलोड केसीसी फार्म ( download KCC Form) का विकल्प दिया गया है। यहां से फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करने के बाद इसे भरें। इसके बाद अपने पास के बैंक में यह फॉर्म भरकर जमा करें। कार्ड तैयार हो जाने पर बैंक आपको सूचित करेगा और कार्ड आपके पते पर भेज देगा।

ये जानना जरूरी

अगर आपका पहले से कोई कृषि लोन चल रहा है तो इसके बारे में जानकारी देनी जरूरी है। कितनी जमीन खतौनी में आपके नाम है। गांव का नाम, सर्वे/खसरा संख्या. कितने एकड़ जमीन है और कौन सी फसल बोने जा रहें यानी रबी, खरीफ या अन्य इस बारे में फॉर्म में जानकारी देनी होगी। साथ ही आपको बतान होगा कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है।