यूपी : संभल में मंदिर के पास मिला पुजारी और बेटे का शव, जांच में जुटी पुलिस
by Published By: Amit Gupta | हिन्दुस्तान टीम,संभलउत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंदिर के पुजारी और उनके बेटे का शव मंदिर के पास मिला। पुलिस को जैसे ही घटना की जानाकरी मिली हड़कंप मच गया। सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घ्टना की जांच में जुट गए।
संभल के नखासा थाना इलाके में पुजारी व उसके बेटे का शव मंदिर परिसर में मिलने के बाद पुलिस कह रही है कि पिता टीवी की बीमारी से परेशान था और बेटा मंदबुद्धि था। ऐसे में पिता ने पहले बेटे को गला दबाकर मार दिया और फिर खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस के इस बयान पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि वारदात के समय पुजारी का एक शिष्य भी मंदिर परिसर में ही सो रहा था। तो सवाल यह है कि दो लोगों की मौत हो गई तो उसे कुछ क्यों पता नहीं चल पाया।
बुलंदशहर में भी हो चुकी है पुजारी की हत्या :
कुछ दिनों पहले ही यूपी के बुलंदशहर से ऐसी ही वारदात सामने आई थी। यहां के एक गांव में मंदिर पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जिस युवक पर हत्या का आरोप था उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस का कहना था कि हत्या चिमटा चोरी करते हुए पकड़क जाने के बाद की गई थी।