https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/04/16/16_9/16_9_1/icc_t20_world_cup_1587053395.jpg

रिपोर्ट्स में दावा- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है 2021 टी20 WC की मेजबानी, ICC को लिखा खत

by

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को खत लिखा है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में वो मेंस टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट नहीं करना चाहता है। कोविड-19 महामारी के चलते मौजूदा समय में क्रिकेट के तमाम इवेंट्स स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। इस बीच चर्चा है कि 2020 टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक के लिए स्थगित किया जा सकता है, क्योंकि 2021 में एक टी20 वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाना है।

टिड्डियों के हमले पर 'असंवेदनशील' ट्वीट कर फंसे संजय मांजेकर, हुए ट्रोल

द ऑस्ट्रेलियन में छपी रिपोर्ट के मुताबित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने आईसीसी के फिनैंशियल और कमर्शियल अफेयर्स कमिटी को एक खत गुरुवार को लिखा। इस खत में कोविड-19 महामारी के चलते टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने की बात कही गई है। एडिंग्स चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल इस इवेंट को होस्ट करे। वो नहीं चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट 2022 तक स्थगित हो।

बीसीसीआई नहीं चाहता मेजबानी अधिकार एक्सचेंज करना

आईसीसी बोर्ड मीटिंग गुरुवार को टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी, और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला 10 जून तक टाल दिया गया। 2020 वर्ल्ड कप इस साल 18 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, इस टूर्नामेंट को लेकर फैसला अब 10 जून को सुनाया जाएगा। इससे पहले एक मीडिया एजेंसी ने दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टी20 वर्ल्ड कप के मेजबानी अधिकार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एक्सचेंज करने के मूड में नहीं है।

ग्रीम स्मिथ का कैच छोड़ने पर एंडरसन ने किया नासिर हुसैन को ट्रोल-VIDEO

अगर इस साल टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो ऐसे में बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आयोजन कराने का विंडो मिल जाएगा। कोविड-19 महामारी के चलते इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)