https://images.livehindustan.com/uploadimage/library/16_9/16_9_1/layoff_in_it_companies__1495348627.jpg

होम क्रेडिट ने की 1,800 कर्मचारियों की छंटनी, BookMyShow ने 270 लोगों को नौकरी से हटाया

by

कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बीच वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी होमक्रेडिट इंडिया ने 1,800 कर्मचारियों की छंटनी की है। इसके अलावा सिनेमा टिकट बुकिंग की ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी बुकमायशो ने भी राजस्व कम होने की आशंका में 270 लोगों को या तो नौकरी से हटा दिया है या फिर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है। होमक्रेडिट इंडिया ने एक बयान में कहा, ''"कोरोनो वायरस महामारी ने हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है। इसने हममें से प्रत्येक लोगों, हमारे परिवारों, हमारे ग्राहकों, भागीदारों और व्यवसायों को प्रभावित किया है। इन परिस्थितियों ने हमें स्थिरता और व्यापार निरंतरता के लिये रणनीति पर नये सिरे से विचार करने को मजबूर किया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: थम नहीं रहा कर्मचारियों की छंटनी और सैलरी कटने की बुरी खबरों का सिलसिला

कंपनी ने कहा, "दुर्भाग्य से, इस कारण हमें अपनी टीम के आकार को कम करना पड़ रहा है। सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने भारत में 1,800 कर्मचारियों को कम करने का कठिन निर्णय लिया है।" बुकमायशो ने अलग से बताया कि कोरोना वायरस महामारी और इसकी रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन से आने वाले महीनों में राजस्व पर बड़ा असर पड़ने की आशंका के मद्देनजर 270 कर्मचारियों को या तो नौकरी से हटाना पड़ गया है या इन्हें छुट्टी पर भेजना पड़ गया है।

यह भी पढ़ें: उबर इंडिया ने 600 स्थायी कर्मचारियों को निकाला, भारत में कुल वर्कफोर्स का 25 फीसद की छंटनी

 कंपनी के मुख्य कार्यकारी आशीष हेमराजानी ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा, ''... हमें आने वाले महीनों में राजस्व में काफी कमी आने की आशंका के अनुरूप अपनी लागत को कम करने के लिये बाध्य होना पड़ा है। इस कदम से बुकमायशो के भारत व वैश्विक स्तर के कुल 1,450 कर्मचारियों में से करीब 270 लोगों पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन्हें या तो नौकरी से हटाया जा रहा है, या फिर इन्हें छुट्टी पर भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महामारी के कारण इससे पहले इंडियाबुल्स होम फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, उबर, ओला और स्विगी सहित कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है।

कोविड-19 : ईजीजेट, अमेरिकन एयलाइंस करेंगी छंटनी

सस्ती विमानन सेवा देने वाली यूरोपीय विमानन कंपनी ईजीजेट और अमेरिकन एयरलाइंस बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी करेंगी। कोविड-19 महामारी के बीच यात्राओं पर प्रतिबंध के चलते वैश्विक विमानन उद्योग गहरे संकट में है। ईजीजेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने 15,000 कर्मचारियों में से एक तिहाई की छंटनी करेगी। कंपनी को 15 जून से अपनी सीमित सेवाएं शुरू होने की संभावना है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि मांग को 2019 के स्तर पर लाने में करीब तीन साल लगेंगे।

कंपनी के सीईओ जोहान लुंडग्रेन ने कहा, '' हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ईजीजेट ना सिर्फ चुनौती का सामना कर सके, बल्कि इससे मजबूती से बाहर भी आ सके। इस बीच अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि वह अपने 17,000 प्रबंधन और सहायक कर्मचारियों में से 30 प्रतिशत या करीब 5,100 लोगों की छंटनी करेगी।  कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एलिसे एबरवेइन ने कहा कि करीब 39,000 अन्य कर्मचारियों ने आंशिक भुगतान के साथ छुट्टियां लेने या जल्दी सेवानिवृत्ति लेने का चुनाव किया है। कंपनी ने इस पेशकश को प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए भी खोल दिया है। निकाले जाने वाले कर्मचारियों को 30 सितंबर तक का भुगतान किया जाएगा।