राजस्थान: लॉकडाउन फेज-4 का 12वां दिन / संक्रमितों की संख्या 8000 के पार; कोटा के कोविड संदिग्ध वार्ड में युवक की तड़प-तड़पकर मौत

by
कोटा के अस्पताल के कोरोना संदिग्ध वार्ड में 23 मई को एक व्यक्ति की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इसका वीडियो अब सामने आया है। इसके बाद मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।

दैनिक भास्कर

May 29, 2020, 03:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 91 केस आए। इनमें झालावाड़ में 42, जयपुर और नागौर में 12-12, चूरू में 6, धौलपुर और उदयपुर में 5-5, अलवर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर में 2-2, कोटा में एक संक्रमित मिला। उधर, जयपुर और झूंझुनू में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक इस बीमारी के 8158 मामले सामने आ चुके हैं। 182 लोगों की मौत हो चुकी है।

उधर, कोटा के अस्पताल के कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में भर्ती एक मरीज की 23 मई की रात को तड़प-तड़पकर मौत हो गई, लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को पता तक नहीं चला। शर्मनाक बात तो यह रही कि सामने के बेड पर भर्ती मरीज स्टाफ को सूचना देने की बजाय वीडियो बनाता रहा। अगर वह समय पर स्टाफ को सूचित कर देता तो युवक की जान बच सकती थी। अब यह वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मृतक का नाम लालचंद मालव था। उसकी उम्र 40 साल थी। वह कोटा की एक फैक्ट्री में श्रमिक था। सांस लेने में शिकायत के बाद उसे 21 मई को यहां कोरोना संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया गया था।

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/29/cvd1_1590727316.jpg
सिरोही के कोविड केयर सेंटर में म्यूजिक सिस्टम लगाया गया। यहां भर्ती कुछ मरीजों के डांस करने की तस्वीरें आई हैं।

राजस्थान: सिरोही में संक्रमित नाच-गा कर खुद को फिट रख रहे

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/29/cvd2_1590727667.jpg
नीमकाथाना में 8 माह का बेटा कोरोना केयर सेंटर में मां के साथ ही रहेगा। डॉक्टरों ने इसकी अनुमति दे दी है।

नीमकाथाना: आठ महीने का बच्चा मां के साथ अस्पताल में रहेगा
नीमकाथाना के टोडा में 28 साल की एक महिला गुरुवार को संक्रमित मिली। पति पहले से पॉजिटिव है और उनका 8 महीने का बेटा है। सुबह 11 बजे एंबुलेंस महिला को लेने उसके घर पहुंची। तो मां ने बच्चे को साथ ले चलने का प्रस्ताव रखा। उसका कहना था कि घर पर उसे कोई संभालने वाला नहीं है। इसके बाद डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन देखी गई और मां को बेटा साथ रखने की इजाजत दे दी गई। 

राजस्थान: झुंझुनू में संक्रमण से पहली मौत हुई