https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/marathon_running_race_getty_images_istockphoto__1590727450.jpg

कोविड-19: 124 साल के इतिहास में पहली बार रद्द हुई बोस्टन मैराथन

by

बोस्टन मैराथन 124 साल के इतिहास में पहली बार रद्द हो गई है। इस मैराथन का आयोजन 14 अप्रैल 2020 को होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब इस मैराथन को पहली बार रद्द कर दिया गया है। 

यह मैराथन रेस संयुक्त राज्य की सबसे प्रतिष्ठित रेस है। 1897 के बाद से इस मैराथन का हर साल आयोजन होता रहा है। यहां तक कि विश्व युद्धों के बीच, घरेलू तनाव की अवधि और बर्फ और आंधी-तूफान में भी यह मैराथन कभी नहीं रुकी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से इस मैराथन को रद्द करना पड़ गया है।

कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनो वायरस के बने रहने के दौरान पूरे देश में बड़े पैमाने पर इसका खतरा बना हुआ है।  बोस्टन एथलेटिक एसोसिएशन और बोस्टन के मेयर मार्टिन जे वाल्श ने घोषणा की कि पारंपरिक मैराथन 2020 का आयोजन इस साल नहीं होगा। यहां तक ​​कि कई उत्तर अमेरिकी खेल लीग खेलने के लिए लौटने की योजना बना रहे थे।

बीएए के सीईओ टॉम ग्रिलक ने कहा, "हमारे कर्मचारी, प्रतिभागी, स्वयंसेवक, दर्शक और समर्थक के रूप में हम सभी को सितंबर में बोस्टन में दुनिया नहीं ला सकते। हम बोस्टन को ऐतिहासिक 124 वीं बोस्टन मैराथन के लिए दुनिया में अलग तरह से लाने की योजना बना रहे हैं।"

कोविड-19: डच फॉर्मूला वन ग्रां प्री 2021 तक के लिए स्थगित

ऐसे में आयोजकों ने इस मैराथन की बजाय आभासी मैराथन आयोजित करने का इरादा किया है। बीएए के सीईओ ने कहा, ''बोस्टन मैराथन को रद्द करने की घोषणा करते हुए हमें बहुत ही ज्यादा दुख हो रहा है। लेकिन देश भर में 100,000  से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में किसी भी बड़े स्तर का आयोजन करके गैर जिम्मेदाराना कैसे हो सकता है।''

अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।