https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/united_nation_1590718598_618x347.jpeg
17 जून से हो रही है यूएन महासभा की शुरुआत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

UNSC में निर्विरोध अस्थाई सदस्य के तौर पर चुना जाएगा भारत

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र की शुरुआत 17 जून से हो रही है. सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के चुनाव में भारत का एशिया पेसिफिक ग्रुप की ओर से निर्विरोध चुना जाना तय है.

17 जून 2020 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र की शुरुआत होने वाली है. सत्र में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यता के लिए चुनाव कराया जाना है. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते मध्य मार्च के बीच में ही संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय को बंद करना पड़ा था. एशिया पेसिफिक ग्रुप की ओर से भारत का अस्थाई सदस्य के तौर पर निर्विरोध चुना जाना तय है.

22 मई को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने मतदान के लिए सीक्रेट बैलेट की प्रक्रिया का मसौदा तैयार किया. ड्राफ्ट के मुताबिक महासभा के अध्यक्ष संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को चुनाव के संबंध में दस दिन का नोटिस देंगे, सदस्य देशों को चुनाव तिथि की सूचना मिलेगी. उन्हें मतदान के लिए तय की गई जगह के बारे में भी सूचित किया जाएगा.

महामारी को देखते हुए एक जगह लोग बड़ी संख्या में एकजुट नहीं हो रहे हैं. ड्राफ्ट में यह कहा गया है कि सदस्य देश एक तय समयसीमा के भीतर एक विशेष वेन्यू में मतदान करेंगे. यही प्रक्रिया अतिरिक्त राउंड में भी अगर जरूरत पड़ी तो अपनाई जाएगी.

घातक हुआ कोरोना वायरस, चीन के खिलाफ बढ़ रहा है दुनिया में गुस्सा

5 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए नियमित आधार पर कुछ देश मौजूद होंगे.

1. एक सीट अफ्रीकन समूह की ओर से चुनी जाएगी. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका इसका प्रतिनिधित्व कर रहा है.

2. एक सीट एशिया-पेसिफिक ग्रुप के लिए आरक्षित है. फिलहाल इंडोनेशिया इसकी जिम्मेदारी संभाल रहा है.

3. एक सीट लैटिन अमेरिका और कैरेबियन देशों के लिए रहेगी. फिलहाल इसका प्रतिनिधित्व डोमिनिकन गणराज्य के पास है.

4. 2 सीटें पश्चिमी यूरोप और अन्य समूहों के लिए आरक्षित रहेंगी. (फिलहाल बेल्जियम और जर्मनी के पास इनका प्रतिनिधित्व है.)

बता दें पूर्वी यूरोपियन ग्रुप कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है.

अमेरिका-चीन के बीच बढ़ सकता है तनाव, उइगुर मुस्लिमों को हिरासत में लेने से रोकने वाला बिल पारित