https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/corona_virus_vaccine_1590724107.jpg

COVID-19 : कोराेना वैक्सीन पर भारत के डॉक्टर करेंगे ईरान के वैज्ञानिकों से बात 

by

कोरोना वायरस के रोकथाम और वैक्सीन जैसे कई बिंदुओं पर देश के पद्मभूषण व पद्मश्री वैज्ञानिक व डॉक्टर ईरान के वैज्ञानिकों संग मंथन करेंगे। यह मंथन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में होगा। इसमें जर्मनी, आयरलैंड, श्रीलंका, सऊदी अरब, बांग्लादेश, हांगकांग, नेपाल समेत कई देशों के 2800 से अधिक डॉक्टर, वैज्ञानिक, रिसर्च स्कॉलर ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। 

इस वेबिनार का उद्घाटन 30 मई को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, भारतीय दूतावास, ईरान के निदेशक प्रो. अभय कुमार सिंह रहेंगे। अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेंगी। आयोजक डॉ. प्रवीन कटियार ने बताया कि मंथन के बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी, जो ईरान व देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को भी भेजी जाएगी।  
   
ये विशेषज्ञ देंगे जानकारी
 डॉ. अली मम्हूरी (कोआर्डिनेटर-पारडीस टेक्नोलॉजिकल पार्क एंड वाइस प्रेसिडेंट-साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ईरान), डॉ. मोहसिन आजिमी नेहद (मेडिकल जेनेटिक्स विभाग, नेशबूर यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस, ईरान), डॉ. नय्येरेह अमिनिसानी (क्लीनिकल इपीडिमियोलॉजी विभाग, नेशबूर यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस, ईरान), पद्मभूषण डॉ. केके तलवार (पूर्व चेयरमैन-मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एंड पूर्व निदेशक-पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़), पद्मभूषण प्रो. एनके गांगुली (पूर्व महानिदेशक-आईसीएमआर एंड अध्यक्ष-जेआईपीएमईआर पाण्डिचेरी) व पद्मश्री प्रो. रविकांत (निदेशक-एम्स ऋषिकेश एंड पूर्व कुलपति-केजीएमयू)।