https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/04/30/16_9/16_9_1/sensex_news_sensex_today_nifty_50_nifty_bank_nifty_share_price_nifty_option_chain_nifty_index_1588240443.JPG

जीडीपी के आंकड़े आने से पहले शेयर बाजार मजबूत, सेंसेक्स में 223 अंकों की बढ़त, 9,580 पर बंद हुआ निफ्टी

by

शेयर बाजार में आज काफी उथल-पुथल रहा। सुबह कमजोरी के साथ खुला बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। जीडीपी के आंकड़े आने से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 223.51अंकों की उछाल के साथ 32,424.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90 अंकों की तेजी के साथ 9,580 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 75.62 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में 600 अंकों की रिकवरी

दो दिन की रौनक के बाद आज शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 159.30 अंकों के नुकासान के साथ 32041 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी भी लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। आज सेंसेक्स दिन के अपने निचले स्तर 31,823.80 को छूने के बाद 32,424.10 पर कारोबार समाप्त किया। इस दौरान सेंसेक्स ने 600 अंकों की रिकवरी की।

3:01 बजे: शेयर बाजार में अब शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज के अपने निचले स्तर 31,823.80 से 536 अंकों की रिकवरी कर  32,360.27 के स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल सेंसेक्स 159.68 की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर निफटी की बात करें तो यह आज के अपन निचले स्तर 9,376.90 से 182 अंक सुधर कर 9,559.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 18 से 24 कैरेट तक के सोने का ताजा रेट

2:27 बजे: शेयर बाजार में अब काफी सुधार आ चुका है। सेंसेक्स-निफ्टी अब हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स जहां 15.50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 32,216.09 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी भी 31.25 (0.33%) चढ़कर 9,521.35 के स्तर पर आ गया है।

ल्युपिन का शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़ा

दवा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ने और कर लागत में कमी के कारण वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 34.55 प्रतिशत बढ़कर 389.63 करोड़ रुपये हो गया।  कंपनी ने गुरुवार रात शेयर बाजार को बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 289.56 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 3,791 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 3,807.02 करोड़ रुपये थी।  ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने सभी प्रमुख बाजारों में मजबूत वृद्धि और मुनाफा दर्ज किया है। इस दौरान कंपनी के दो प्रमुख बाजारों, अमेरिका और भारत में मजबूत बढ़त देखने को मिली।

वोडाफोन आइडिया में 31% तेजी

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज करीब 31 फीसदी की तेजी आई और शेयर 7.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया।  बता दें  गूगल, वोडाफोन आइडिया में कुछ हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया में गूगल 5 फीसदी शेयर खरीद सकती है। हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों ने टिप्पणी करने से मना कर दिया है

आज आएंगे चौथी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े 

सरकार आज यानी शुक्रवार को चौथी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी करेगी। कोरोनोवायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधि पूरी तरह से रुक गई हैं। ऐसे में जनवरी-मार्च 2020 में देश की जीडीपी वृद्धि 3.6 प्रतिशत पर होने की संभावना है।   रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि Q4 में जीडीपी ग्रोथ 3.6 फीसदी हो सकती है, जबकि हेडलाइन संख्या घटकर 4.7 फीसदी रह जाएगी।'

9:26 बजे: अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल, प्राईवेट बैंक, पीएसयू बैंक नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी, फार्मा में मामूली बढ़त दिख रही है।

https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/_1590724132.JPG

सुबह का हाल

दो दिन की रौनक के बाद आज शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला। अमेरिका-चीन और भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव की वजह से शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 159.30 अंकों के नुकासान के साथ 32041 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 312.34 अंक लुढ़क कर 31,888.25 के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी भी 9394 के स्तर पर।

यह भी पढ़ें: रिलायंस राइट इश्यू से निवेशकों की चांदी, आज आखिरी मौका

गुरुवार को अमेरिकी मार्केट में  गिरावट दिखी। US-चीन तनाव बढ़ने से बाजार पर दबाव आया। तीन दिन में डाऊ जोंस पहली बार फिसला है। नैस्डैक और एसएंडपी भी कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं घरेलू शेयर बाजार में रौनक रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक गुरुवार को 595 अंकों की छलांग लगाकर 32,200.59 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी जोरदार खरीददारी देखने को मिली। निवेशकों की जबरदस्त लीवाली के चलते निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर 9,511.25 को छूकर लौटा। निफ्टी 175.15 (1.88%)  की बढ़त के साथ 9,490.10 के स्तर पर बंद हुआ। 

वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी ले सकती है गूगल 

वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल भारत में वोडाफोन आइडिया के कारोबार अल्पांश हिस्सेदारी खरीद सकती है। हाल ही में गूगल की प्रतिद्वंदी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। जियो प्लेटफॉर्म्स देश की सबसे नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का परिचालन करती है। फाइनेंशियल टाइम्स की बृहस्पतिवार को छपी रपट के मुताबिक गूगल दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकती है। हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।