https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/noida_metro_1590719241.jpg

जल्द शुरू हो सकती है नोएडा मेट्रो, पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए

by

नगर विकास मंत्रालय से नोएडा मेट्रो के संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी तैयारी पूरी रखें। कभी भी मेट्रो संचालन के लिए आदेश जारी हो सकते हैं, जिसके बाद तत्काल मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इन निर्देशों के बाद गुरुवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के ऑपरेशनल नियंत्रण अधिकारी राम मोहन सिंह ने मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों व अन्य कर्मियों के साथ मीटिंग कर उन्हें बताया कि मेट्रो के संचालन के दौरान किस तरह की सावधानी बरती जानी है। उन्होंने बताया कि मेट्रो में अब सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही सफर कर सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को मेट्रो में बैठाया जाएगा।

इसके लिए मेट्रो में स्टीकर लगा दिए गए हैं। एक मेट्रो में एक वक्त में सिर्फ 124 यात्री ही सफर कर सकेंगे। मेट्रो में सफर के लिए सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा।