कोरोना खत्म करने के लिए मंदिर में पुजारी ने हत्या कर दी बलि, पुलिस स्टेशन जाकर किया आत्मसमर्पण
by Published By: Arun Binjola | एजेंसी,भुवनेश्वरओडिशा के कटक जिले में 70 वर्षीय एक पुजारी ने मंदिर परिसर में महामारी खत्म करने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर बलि देने का दावा किया। पुजारी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर हत्या करने की बात स्वीकार की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी संसार ओझा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर हत्या करने की बात स्वीकार की। अथागढ़ पुलिस के सब डिविजनल आलोक रंजन राय ने कहा कि ओझा ने दावा किया कि देवी ने उसके सपने में आकर उससे कहा था कि कोरोना महामारी के अंत के लिए एक मनुष्य की बलि देनी होगी। घटना नरसिंहपुर थाना क्षेत्र के बाहुड़ा गांव के ब्राह्मणी देवी मंदिर में बुधवार रात हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय सरोज कुमार प्रधान के तौर पर हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के दावों को नहीं मान रही है। हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या का मकसद पता लगाने की कोशिश जारी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ओझा का लंबे समय से गांव में आम के एक बाग को लेकर प्रधान के साथ विवाद चल रहा था।