https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/india_s_bowling_coach_bharat_arun_getty_images__1590718390.jpg

लार की जगह कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल पर कुछ ऐसी है बॉलिंग कोच भरत अरुण की राय

by

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल की आदत को छोड़ना मुश्किल होगा, लेकिन इसकी जगह कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन जब तक कि सभी टीमों को इसके उपयोग का समान अवसर मिले। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए अनिल कुंबले की अगुआई वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति ने स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के तहत लार के इस्तेमाल को प्रतिबंध करने का प्रस्ताव रखा है।

कई शीर्ष खिलाड़ियों और कोचों का मानना है कि गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए गेंद को चमकाने के लिए कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की स्वीकृति मिलनी चाहिए। अरुण ने हाल में पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा, ''जहां तक बाहरी पदार्थ के उपयोग का सवाल है तो जब तक यह सभी टीमों के लिए समान हैं तो इसका इस्तेमाल क्यों ना किया जाएा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की मेजबानी न मिलने से WACA नाराज

उन्होंने कहा, ''लार का इस्तेमाल करने की आदत को छोड़ना काफी मुश्किल होगा लेकिन हमारे ट्रेनिंग और अभ्यास सत्र के दौरान हमें इस आदत को छोड़ने का प्रयास करना होगा।'' दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस भी लार पर प्रतिबंध लगने के कारण बाहरी पदार्थ के इस्तेमाल का पक्ष ले चुके हैं।

आईसीसी ने गेंद पर पसीने के इस्तेमाल को प्रतिबंधित नहीं किया है, जिससे कोरोना वायरस नहीं फैलता लेकिन कमिंस चाहते हैं कि खेल की वैश्विक संस्था गेंदबाजों के लिए कुछ और पहल करे। क्रिकेट.काम.एयू ने कमिंस के हवाले से कहा ,''पसीना बुरा नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमने इससे कुछ अधिक की जरूर है। यह कुछ भी हो, वेक्स या कुछ और जो कुझे नहीं पता।

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने टाला फैसला, जानिए कब तक करना होगा इंतजार

पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न ने हाल में सुझाव दिया था कि गेंद को एक तरफ से भारी किया जाए जिससे कि स्विंग कराने में मदद मिले। वॉर्न ने स्काई स्पोर्ट्स के क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा, ''गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं बनाया जाए जिससे कि यह हमेशा स्विंग करे। यह टेप लगी हुई टेनिस की गेंद या लॉन बॉल्स की तरह होगी।''

अनिल कुंबले ने हालांकि स्टार स्पोर्ट्स पर हाल में बातचीत के दौरान लार पर प्रतिबंध के बावजूद कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की स्वीकृति देने की संभावना से इनकार कर दिया था। कुंबले ने हालांकि कहा था कि लार पर प्रतिबंध लगाना अंतरिम कदम है इसलिए उन्होंने कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की स्वीकृति देने के खिलाफ फैसला किया।