अम्फान तूफान से प्रभावित बंगाल की मदद के लिए साथ आए फुटबॉल खिलाड़ी
by Published By: Mridula Bhardwaj | एजेंसी,कोलकाताहाल ही में अम्फान तूफान से प्रभावित हुआ पश्चिम बंगाल अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है और इसमें 38 फुटबॉल खिलाड़ियों के आपातकालीन संगठन ने अपने संसाधनों की सहायता से राज्य की मदद करने का फैसला किया है। इस संगठन का नाम- 'प्लेयर्स फॉर ह्यूमनिटी' रखा गया है, जिसमें सुब्रत पॉल, मेहताब हुसैन, अर्नब मंडल, सुभाशीष रॉयचौधुरी, संदीप नंदी, प्रणॉय हालदार, प्रीतम कोटाल, शौविक घोष हैं।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर पॉल के हवाले से लिखा गया है, “प्रशंसकों का जो प्यार है वही फुटबॉलर की पूरी जिंदगी है। हमें लगता है कि जो लोग अम्फान तूफान से प्रभावित हुए थे, यह उनकी मदद करने का वक्त है। जिंदगी मुसीबत के समय में एक-दूसरे की मदद करने का नाम है-- यह इंसानियत की बात है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप लोग मदद के लिए आगे आएं।”
कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
हालदर ने बताया कि कुछ खिलाड़ी उन इलाकों में जाएंगे जो इस तूफान से काफी ज्यादा प्रभावित रहे, ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें।
हालदर ने कहा, “मैंने खबरें सुनी हैं कि लोग अपने घर तक खो बैठे। कई लोगों के खेत तबह हो गए और उनकी सालभर की पूरी कमाई का स्रोत नष्ट हो गया। हम में से कई लोग उन इलाकों में जाएंगे जो काफी प्रभावित रहे हैं और जितना हो सकेगा, लोगों की मदद करने की कोशिश करेंगे।”