https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/national_games_2020_logo__1590716351.jpg

कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रीय खेल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

by

पहले से ही कई बार टल चुके 36वें राष्ट्रीय खेल कोरोना वायरस महामारी के कारण अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए हैं। ये खेल अक्टूबर नवंबर में गोवा में होने थे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने हाल ही में गोवा सरकार से कहा था कि वह इस साल 20 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करे।  कोरोना महामारी के बढते प्रकोप के कारण इन्हें स्थगित करने का फैसला किया गया। 

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा द्वारा भेजे गए एक बयान में गोवा के उप मुख्यमंत्री और खेल का भी प्रभार देख रहे मनोहर अजगांवकर ने कहा, ''राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने कोरोना महामारी के कारण खेलों को स्थगित करने का फैसला किया है।'' उन्होंने कहा, ''समिति सितंबर के आखिरी में बैठक करेगी और राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय की जाएगी। गोवा सरकार केंद्रीय खेल मंत्रालय से सलाह लेगी। खेलों के आयोजन के लिए चार महीने की अग्रिम सूचना चाहिए होगी।''

कोविड-19: डच फॉर्मूला वन ग्रां प्री 2021 तक के लिए स्थगित

वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “हम खेलों की मेजबानी करने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं। हमें इन खेलों की मेजबानी कर गर्व होता लेकिन कोविड-19 के कारण हमें इसे टालना पड़ रहा है। गोवा हालांकि ग्रीन जोन है, लेकिन पूरे देश से लोग इन खेलों में हिस्सा लेना आएंगे।”

मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या राज्य सरकार नई तारीखों पर विचार करेगी तो उन्होंने कहा, “कोविड-19 के कारण जो स्थिति है उसे देखते हुए हम नई तारीखों पर फैसला नहीं ले सकते।”
यह खेल लंबे समय से स्थगित होते आ रहे हैं, जिसका एक कारण गोवा में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का पूरा न होना रहा है। यह खेल नवंबर 2016 में होने थे लेकिन अक्टूबर-2020 तक खींच दिए गए। 

पिछले राष्ट्रीय खेल केरल में 2015 में हुए थे। आगामी राष्ट्रीय खेल पहले नवंबर 2018 में होने थे लेकिन फिर अप्रैल 2019 तक के लिए स्थगित कर दिए गए। आम चुनाव के कारण गोवा सरकार ने इन्हें फिर टाल दिया। 

IOA अध्यक्ष नरेंदर बत्रा के पिता पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

खेलों का बुनियादी ढांचा लगभग तैयार हो चुका है और ऐसे में खेल स्थगित होने से राज्य सरकार को भारी नुकसान होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद है। भारत में इंडियन प्रीमियर लीग समेत कई टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। गोवा के ग्रीन जोन में होने से खेलों के आयोजन की संभावना लग रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में वहां कोरोना वायरस के 68 मामले पाए गए।