प्रयागराज के छात्र को मिला 35 लाख रुपये का पैकेज
by Published By: Pankaj Vijay | निज संवाददाता,गोरखपुरमदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि के छात्र शुभम श्रीवास्तव का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी डी ई शॉ लिमिटेड में हुआ है। शुभम को 35 लाख रुपये सालाना के आरंभिक पैकेज पर नियुक्त किया गया है। वे फिलहाल कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत हैं।
दो अन्य छात्रों को भी दूसरी बहुराष्ट्रीय कंपनी में चार-चार लाख के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। प्रयागराज निवासी शुभम के पिता रवींद्र कुमार श्रीवास्तव प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कॉलेज में सेवारत हैं। नियुक्ति के लिए शुभम को कई चरणों से गुज़रना पड़ा। कंपनी द्वारा दो दिन पूर्व अंतिम परिणाम घोषित किया गया जिसमें शुभम का नाम भी शामिल था।
एमएमएमयूटी में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में हुए अब तक के प्लेसमेंट में किसी छात्र को मिला यह दूसरा सबसे बड़ा वेतन पैकेज है। सितम्बर-अक्टूबर 2019 में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक छात्र शिवशंकर सिंह को माइक्रोसॉफ्ट ने 39 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नियुक्ति दी थी। दो और छात्रों उज्जवल और मयंक प्रसाद का चयन फ़्रांसिसी मूल की बहुराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी कंपनी केपजैमिनी में हुआ है।