https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/waca_twitter__1590715399.jpg

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की मेजबानी न मिलने से WACA नाराज

by

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) के चेयरमैन टुक वेल्डोन ने इस साल के आखिर में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की मेजबानी न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। वाका को नजरअंदाज करके पर्थ स्टेडियम को टेस्ट मैच की मेजबानी सौंपी गई है। भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां यह चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत अपनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरुआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच ऐडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। 

चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा। भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्डोन ने पर्थ में पत्रकारों से कहा, “इस फैसले से वास्तव में मैं बहुत निराश हूं। मुझे लगता है कि यह एक गलत फैसला है। मैं समझ नहीं सकता हूं कि उन्होंने ऐसे फैसले क्यों किए।” 

INDvAUS: भारत घर के बाहर इस मैदान पर खेलेगा अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच

वाका के सदस्यों के लिए एक झटका है
उन्होंने कहा, “यह हमारे सभी क्रिकेट-फैन्स, लोगों और हमारे वाका के सदस्यों के लिए एक झटका है। जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक और दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्थल है, तो यह मेरे समझ से परे हैं।” 

क्रिस्टीना मैथ्यूज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर साधा निशाना
वहीं, पश्चिम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) की मुख्य कार्यकारी क्रिस्टीना मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ होने वाली हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज के लिए पर्थ पर ब्रिसबेन को तरजीह देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पर निशाना साधा है। क्रिस्टीना का कहना है कि नवनिर्मित ऑप्टस स्टेडियम हर तरह से गाबा से बेहतर है। इसके बावजूद पर्थ को नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ कम महत्वपूर्ण एकमात्र टेस्ट की मेजबानी सौंपी गई।

पिछले दो साल में वाका ने ब्रिसबेन को पछाड़ा है
फॉक्सस्पोर्ट्स ने गुरुवार को क्रिस्टीना के हवाले से कहा, ''पिछले दो साल में क्रिकेट से जुड़े सभी पहलुओं में हमने ब्रिसबेन को पछाड़ा है, दर्शकों की संख्या हो, प्रसारण रेटिंग, यहां तक कि साल के उस समय बेहतर बारिश, अधिक कॉरपोरेट सीट (इतने सारे संकेत)और बिलकुल नया स्टेडियम।'' क्रिस्टीना ने कहा, ''जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का प्राथमिक उद्देश्य प्रशंसकों को प्राथमिकता देना है तो यह हैरान करने वाला है कि इस राज्य में 10 हजार सदस्य जो क्रिकेट के समर्थन के लिए साल दर साल पैसा दे रहे हैं उन्हें दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम की मेजबानी का मौका नहीं दिया गया।''

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने टाला फैसला, जानिए कब तक करना होगा इंतजार

उन्होंने पुराने वाका स्टेडियम के संदर्भ में कहा, ''पिछली बार (2014 के भारतीय टीम के दौर के दौरान) हमें कहा गया था कि हमारा स्थल काफी अच्छा नहीं है और अगर हम नया स्टेडियम बनाते हैं तो ऐसा कभी नहीं होगा और फिर हमारे साथ ऐसा ही हुआ।'' भारत पिछले दौरे पर भी पर्थ में खेला था और तब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 146 रन से जीतकर सीरीज बराबर की थी।

टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी
चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी। यह सीरीज 11 से 17 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 17 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। 

2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर इतिहास रचा
भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर इतिहास रचा था। उस सीरीज में हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे जो उस समय बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल के प्रतिबंध के चलते बाहर थे।

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ICC ने टाला फैसला, जानिए कब तक करना होगा इंतजार

भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

11 अक्टूबर- पहला टी-20  ब्रिसबेन 
14 अक्टूबर- दूसरा टी-20 कैनबरा 
17 अक्टूबर-  तीसरा टी-20 एडिलेड 
3-7 दिसम्बर- पहला टेस्ट ब्रिसबेन 
11-15 दिसम्बर-  दूसरा टेस्ट एडिलेड 
26-30 दिसम्बर- तीसरा टेस्ट मेलबर्न 
3-7 जनवरी- चौथा टेस्ट सिडनी 
12 जनवरी- पहला वनडे पर्थ 
15 जनवरी-  दूसरा वनडे मेलबर्न 
17 जनवरी-  तीसरा वनडे सिडनी