https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/29/16_9/16_9_1/azam_khan_1590715172.jpg

यूपी : जेल में बंद आजम खां की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई

by

समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां की जेल से रिहाई के लिए लगाई गई जमानत याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। अब इनमें एक याचिका पर शुक्रवार को और अन्य तीन याचिकाओं पर एक जून को सुनवाई होगी।

सपा सांसद आजम खां धोखाधड़ी समेत कई मामलों में इन दिनों सीतापुर जेल में है। उनके साथ उनकी शहर विधायक पत्नी डॉक्टर तजीन फातमा और बेटा अब्दुल्ला आजम भी इन दिनों जेल में है। इन तीनों ने 26 फरवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद से तीनों रिहाई के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी इस लड़ाई को कोरोना वायरस से जंग को लगाए गए लॉकडाउन ने गहरा झटका दिया था। दो माह के लॉक डाउन के दौरान कोर्ट बंद रहीं और उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी।

आजम के जौहर ट्रस्ट को मुतवल्ली पद से हटाया
आजम खां को सुन्नी वक्फ बोर्ड ने झटका दिया है। बोर्ड ने जौहर ट्रस्ट को मुतवल्ली के पद से हटाते हुए प्रशासक तैनात कर दिया है। बोर्ड ने यतीमखाने से हटाए गए 26 परिवारों को फिर से यह जमीन आवंटित कर दी है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन को इन पीड़ित परिवारों को कब्जा दिलाने के आदेश दिए हैं।