कन्टेनमेंट झोन में हुई मौत यह प्रशासन की लापरवाही, विकास ठाकरे ने विभागीय आयुक्त से की चर्चा

by
https://www.nagpurtoday.in/wp-content/uploads/2017/09/Vikas-Thakre.jpg

नागपूर– मोमिनपुरा में कल हुई वृद्ध की मौत यह मनपा प्रशासन की लापरवाही के कारण ही हुई है.ऐसा आरोप कांग्रेस के विधायक विकास ठाकरे ने किया है.

इस मरीज को प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण समय पर उपचार नही मिला और डॉक्टर भी इस परिसर में नही आ पाए. ऐसा ठाकरे ने कहा. शासन के निर्देशानुसार प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल डॉक्टर वैन होना जरूरी है. लेकिन शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रो में ऐसी सुविधा कही भी उपलब्ध नही है. इस मृतक को समय पर इलाज उपलब्ध कराकर देना यह मनपा प्रशासन का काम था. लेकिन मनपा आयुक्त तुकाराम मुंडे ने प्रतिबंधित क्षेत्र के नागरिकों को मरने के लिए छोड़ देने का आरोप उन्होंने लगाया है.

अंबाझरी स्थित ट्रस्ट ले आउट में भी मनपा ने नागरिकों के अनाज की और खाने की कोई भी सुविधा नही की है. इस जगह लोगों के जानवर भूखे मर रहे है. इसका परिणाम यह हुआ कि यहां के नागरिकों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. पार्वती नगर, जवाहर नगर के नागरिकों ने भी कड़ी धूप में बाहर निकलकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के नाम पर कानून के नाम पर पूरे शहर को संकट में डाला है. कॉटन मार्केट में भी व्यापारियों का जीना मुश्किल कर दिया है.

ठाकरे ने बताया कि कांग्रेस के नगरसेवक नितिन साठवने ने जब आवाज उठाई तो उनपर लकडगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने कहा कि इस भाग में कई नागरिकों को क्वारंटाइन करने के लिए लेकर जाया जाता है.लेकिन मनपा कर्मचारि उन्हें कपड़े दवाई,छोटे बच्चों की जरूरत की चीजें लेने देने का समय नही देते. उनका कहना है कि 5-5 किलोमीटर का परिसर प्रतिबंधित किया जाता है. लेकिन स्थानीय नगरसेवक, जनप्रतिनिधियो को विश्वास में नही लिया जाता. डंडे के जोर पर यह किया जाता है.

इन्ही सभी समस्याओ को लेकर विकास ठाकरे 18 से 20 नगरसेवकों के साथ विभागीय आयुक्त संजीव कुमार को निवेदन सौपा. इस दौरान आयुक्त के साथ चर्चा कर अनेक समस्याएं रखी. इसमे नगरसेवक पर दर्ज मामला हटाया जाए, क्वारंटाइन की कार्रवाई करते समय जनप्रतिनिधियो को विश्वास में लेना. इसके साथ ही अन्य समस्याओ पर भी चर्चा की गई. इस पर विभागीय आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वे मनपा आयुक्त को पत्र भेजेंगे और खुलासा मांगा जाएगा.

इस दौरान काँग्रेस नेता अभिजित वंजारी, नगरसेवक संजय महाकाळकर, संदीप सहारे,उमाकांत अग्निहोत्री, पुरुषोत्तम हजारे,मनोज सांगोले,मनोज गावंडे, नितीन पुणेकर, हरीश ग्वालबंशी,नितीश ग्वालबंशी, रश्‍मी उईके,दर्शनी धवड, साक्षी राऊत, उज्वला बनकर, नगरसेविका लाेणारे मौजूद थी.