अजित पवार ने कहा जल्द राज्य करेगा पैकेज की घोषणा

by
https://www.nagpurtoday.in/wp-content/uploads/2020/04/Ajit-Pawar-1-696x364-1.jpg

नागपूर – कोरोना में लॉकडाउन करने से पिछले ढाई महीने से सभी कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है. जिसके कारण इस आर्थिक संकट से निकालने के लिए राज्य सरकार जल्द पैकेज देनेवाली है. इस बारे में मंत्रिमंडल का निर्णय होनेवाला है. यह जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी है.

इसके साथ ही केंद्र सरकार लॉकडाउन की जिम्मेदारी राज्यों पर देने की उम्मीद है, ऐसा भी पवार ने कहा.

राज्य की जनता के लिए सरकार ने पैकेज जारी करना चाहिए, ऐसी मांग विपक्षी पार्टी की ओर से की जा रही है. अजित पवार ने आगे कहा है की ढाई महीने से सभी कामकाज ठप्प होने से इसपर हमें मार्ग निकालना है. इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही पैकेज देगी।