छात्रों को ऑनलाइन प्लेसमेंट दे रहा जामिया, इस तरह मिल रहे जॉब के ऑफर
by वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्लीकोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सभी विश्वविद्यालयों में अकादमिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं लेकिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्लेसमेंट जारी है। जामिया छात्रों को ऑनलाइन प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यह जामिया के सौ वर्ष के इतिहास में पहली बार है, जब छात्रों को अपने घरों में बैठे-बैठे ही विभिन्न रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और वे नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं।
जामिया प्लेसमेंट सेल के प्रमुख रेहम के सूरी के मुताबिक, कोरोना वायरस से बंदी के दौरान छात्रों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह ऑनलाइन प्लेसमेंट अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत एक थर्ड पाटी ने ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म विकसित किया है। इस प्लेटफॉर्म में छात्रों को पंजीकृत करना होता है। वहीं जो हमारे पास नौकरी के प्रस्ताव होते हैं, उन्हें इसमें पोस्ट कर दिया जाता है। इसके आधार पर पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया आयोजित की जाती है। इसके तहत छात्र विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कंपनियां छात्रों के साथ सीधा संवाद कर साक्षात्कार जैसी जरूरी प्रक्रिया करती हैं।
14 को मिला रोजगार
रेहम के सूरी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेसमेंट का कुछ चरण पूरे हो चुके हैं। वहीं जून में भी कुछ चरण आयोजित किए जाने हैं। अभी तक संपन्न हुए चरणों में 14 छात्रों को रोजगार मिल चुका है, तो वहीं 100 छात्रों के परिणाम आने का इंतजार अभी है। सूरी ने बताया कि आमने-सामने प्लेसमेंट की प्रक्रिया के मुकाबले यह ऑनलाइन प्रक्रिया थोड़ी लंबी है। लेकिन कंपनियों को यह ऑनलाइन प्लेसमेंट की प्रकिया आसान और कम खर्चीली लग रही है। अगर कंपनियों के लिए पहले ऑनलाइन प्लेसमेंट के नतीजे अच्छे रहे, तो यह बदलाव भविष्य में प्लेसमेंट का प्रमुख माध्यम बन जाएगा।
ऑनलाइन प्रशिक्षण भी शुरू
जामिया के ऑनलाइन प्लेसमेंट में जिन छात्रों को कंपनियों की तरफ से रोजगार मिला है, उन्होंने बंदी के दौरान छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है। रेहम सूरी के मुताबिक, प्लेसमेंट देने वाली कई कंपनियां ऑनलाइन व्यापार से जुड़ी हैं, तो कई कंपनियां अन्य श्रेणी की है। इसमें से कई कंपनियों ने छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।