रिकॉर्ड तोड़ गर्मी: बीते 24 घंटे में अधिक Temperature वाले दुनिया के शीर्ष 15 शहरों में 10 India के
दिल्ली में रिकार्ड गर्मी के साथ बिजली की मांग उच्चतम स्तर पर पहुंची
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच पूरे देश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि दोपहर में सड़के सुनसान हो जाती है। उत्तर भारत में गर्मी अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को गर्मी (heat) का जो रौद्र रूप दिखा। उसने आने वाले दिनों की तपिश को बढ़ा दिया है। मौसम (Weather) की निगरानी करने वाली वेबसाइट ‘एल दोरादो’ के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अधिक तापमान वाले दुनिया के शीर्ष 15 शहरों में 10 भारत (India) जबकि बाकी पाकिस्तान के रहे।
इन इलाकों में 28 मई से अधिकतम तापमान गिरने की उम्मीद
मंगलवार को चुरू (राजस्थान) और जकोबाबाद (पाकिस्तान) 50°C तापमान के साथ पृथ्वी के सबसे गर्म स्थान रहे। सूची में यूपी के 2 और हरियाणा का 1 शहर भी शामिल है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव, पूर्व-पश्चिम दिशा में कम दबाव वाले क्षेत्र और 28-30 मई के बीच बारिश/तूफान की संभावना के कारण, 28 मई से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान गिरने की संभावना है। बकौल विभाग, हवा की अनुकूल परिस्थितियों के बीच, मध्य भारत में 29 मई से लू कम चलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Himachal में आज अब तक 26 मामले, अकेले Hamirpur में 15 केस
सफदरजंग में 18 साल में मई का सबसे गर्म दिन हुआ दर्ज
दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग स्थित भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 46°C दर्ज किया गया और यह 18 साल में मई का सबसे गर्म दिन रहा। आखिरी बार इस क्षेत्र का इतना तापमान 19 मई 2002 को दर्ज हुआ था। पालम स्टेशन में अधिकतम तापमान 47.6°C रहा जो 10 साल में मई का सबसे गर्म दिन था। दिल्ली में बिजली की मांग मंगलवार की रात इस मौसम में अबतक के उच्च स्तर 5,464 मेगावाट पर पहुंच गई। रिकार्ड गर्मी के साथ बिजली की मांग उच्चतम स्तर पर पहुंची है। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।