Coronavirus: देश के प्रमुख राज्यों में कैसी है स्थिति, एक खबर में जानें
महाराष्ट्र अब भी कोरोना वायरस से प्रभावित सबसे बड़ा राज्य बना हुआ है
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। सरकार ने बुधवार को बताया कि भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,387 मामले सामने आए, जिसके साथ देश में संक्रमण के मामले 1,51,767 हो गए। देश में पिछले 24 घंटे में 170 मौत हुईं और मृतकों की कुल संख्या 4,337 हो गई है। वहीं, 64,426 मरीज़ ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके हैं जो कुल मामलों का 42.45% है। महाराष्ट्र अब भी कोरोना वायरस से प्रभावित सबसे बड़ा राज्य बना हुआ है। वहीं देश के आया राज्यों में हालात बदतर होते जा रहे हैं।
यहां जानें देश के प्रमुख राज्यों की स्थिति:
- महाराष्ट्र
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के 2190 नए मामले भी सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में मरीजों की संख्या 56 हजार 998 हो गई है। इसमें से 37 हजार 125 एक्टिव केस हैं। 17 हजार 918 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। - मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में बुधवार शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमण के 237 नए केस दर्ज होने के बाद इनकी संख्या 7261 हो गई है। एमपी में कोरोना के सर्वाधिक 3182 केस इंदौर, 1356-भोपाल, 614-उज्जैन में हैं। एमपी में अब तक कोरोना से 313 लोगों की मौत हुई है जबकि 3927 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं। - हरियाणा
हरियाणा सरकार के मुताबिक, राज्य में बुधवार को कोरोना के 76 नए केस (25-फरीदाबाद, 20-गुरुग्राम, 11-सोनीपत, 8-पलवल) दर्ज होने के बाद कुल मामलों की संख्या 1381 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गुरुग्राम-337, फरीदाबाद-258 और सोनीपत-174 हैं। राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 60.68% हो गई है। - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, राज्य में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 277 नए मामले सामने आए और कुल मामले 6,823 हो गए हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ऐक्टिव केस 2,790 हैं, बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या 3,855 है और अब तक 178 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। - दिल्ली
दिल्ली के सीएम कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां 24 घंटे के अंदर 792 नए मामले सामने आए जो मामलों में एक दिन की सर्वाधिक बढ़ोतरी है। बतौर सीएम कार्यालय, कुल मामले 15,257 हो गए हैं जिनमें से 7,690 ऐक्टिव मामले हैं, 7,264 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 303 लोगों की मौत हुई है।