महिलाओं के लिए राहत भरी खबर, Himachal में खुलेंगे ब्यूटी पार्लर-कब से-जानिए
पहली जून के बाद प्रॉपर प्रोटोकॉल के बाद खुलेंगे ब्यूटी पार्लर
शिमला। ब्यूटी पार्लर खुलने की राह ताक रहीं महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। सैलून और बार्बर शॉप्स (Saloon & Barber Shops) के बाद अब हिमाचल में ब्यूटी पार्लर भी खोले जाएंगे। पहली जून के बाद ब्यूटी पार्लर खोलने को भी अनुमति मिलेगी। कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सैलून और बार्बर शॉप्स खोलने की अनुमति पहले ही दे दी है। अब एक जून के बाद ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) खोलने की अनुमति भी दी जाएगी। प्रॉपर प्रोटोकॉल के अनुसार ब्यूटी पार्लर खुलेंगे।
बता दें कि आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में कैबिनेट की विशेष बैठक हुई। कैबिनेट में शिक्षा विभाग (Education Department) में कार्यरत वाटर कैरियर को 13 साल में नियमित करने का फैसला लिया है। हिमाचल में उक्त अवधि पूरा करने वाले वाटर कैरियर रेगुलर किए जाएंगे। इसके अलावा टैक्सियों को भी 1 जून से चलाने का निर्णय लिया है। एक जून तक पास पर ही टैक्सियों की आवाजाही हो सकती है। इसके अलावा बैठक में हिमाचल (Himachal) के विभिन्न विभागों में बिना खर्च पड़े पैसे का उपयोग विकास कार्यों में करने का फैसला लिया है। इसके लिए एक मंत्री को जिले का प्रभारी बनाया जाएगा। इसके अलावा बैठक में कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशों की दूसरी रिपोर्ट पेश की गई।