J&K: रेड ज़ोन से लौटे घोड़े और उसके मालिक को Quarantine में भेजा गया
घोड़े में किसी तरह की बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले
राजौरी। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के बीच एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां स्थित थानामंडी के तहसीलदार अंजुम खान ने बताया है कि शोपियां (रेड ज़ोन) से राजौरी वापस लौटे एक घोड़े और उसके मालिक को क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘घोड़े के मालिक के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं और परिवार को हिदायत दी गई है कि घोड़े को घर के अन्य पालतू जानवरों से अलग रखा जाए।’
मालिक के घर ले जा कर उसे आइसोलेशन में रखा गया है
हुआ यूं कि एक शख्स जो अपने घोड़े के साथ मुगल रोड से कश्मीर घाटी से आ रहा था, जिसे पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए रोक लिया। चूंकि शख्स कोरोना वायरस के लिए निर्धारित रेड जोन से आया था, इसलिए उसे तुरंत प्रशासनिक क्वारनटीन के लिए भेज दिया गया। साथ ही उसका सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है। वहीं पशु चिकित्सकों की एक टीम ने मंगलवार को घोड़े का टेस्ट लिया। उसमें किसी तरह की बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले।
घोड़े को एक माह तक बांधकर अंदर ही रखना है
जिसके बाद अधिकारियों ने व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को घोड़ा सौंपा और निर्देश दिए कि इसे एक माह तक अंदर ही रखना है। इसे बांध कर रखना है। इसे दूर से ही चारा देना है। इसके बाद घोड़े को घर के अंदर ही क्वारंटाइन कर दिया गया। इस संबंध में बात करने पर अतिरिक्त जिला आयुक्त राजौरी ठाकुर शेर सिंह ने कहा कि सभी विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखने के बाद घोड़े को उसके मालिक के परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया, जो उसे क्वारंटाइन करने के लिए सहमत थे।