Video: MP में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राशन बांटते रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं

by

नई दिल्ली- मध्य प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जरूरतमंदों को अपने हाथों से राशन बांटते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। वीडियो में दिग्विजय खुद भी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं और वो राशन भी दे रहे हैं। लेकिन, इस दौरान राशन लेने वाली महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की किसी ने कोई जिम्मेदारी ही नहीं समझी। जिसे जैसे मन हुआ घुस गईं और राशन लेने की होड़ में जुटी रहीं। ये हाल तब हैं, जब मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और देश में जो राज्य कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं, उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल रहा है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/diggy52-1590592050.jpg

भोपाल के पास संत हिरदाराम नगर में बुधवार को अजीब माहौल बन गया। मध्य प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में और 165 का इजाफा हुआ है और वहां कुल मामले 7,024 तक पहुंच चुके हैं, लेकिन, लंबे वक्त तक राज्य के मुख्यमंत्री रहने वाले दिग्विजय सिंह द्वारा राशन बांटने के लिए बुलाई गई भीड़ को देखकर कोई नहीं कह सकता कि प्रदेश के हालात बेहद नाजुक दौर से गुजर रहे हैं और यह इस समय कोरोना बम पर बैठा हुआ है। खुद दिग्विजय भी कार्यकर्ताओं के साथ जुटे हुए हैं और राशन लेने वाले भी कोरोना से बचने के सारे उपायों की खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं। भीड़ में जुटी कई महिलाएं तो मास्क लगाने की जहमत भी नहीं उठाना चाहतीं और न ही उनसे कोई ऐसा करने के लिए कहता दिख रहा है।

पिछले कुछ दिनों में मामले घटने के बाद मध्य प्रदेश अभी कोरोना के मामले में छठे पायदान पर खिसका जरूर है, लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना से हुई मौतों के मामले में आज भी यह राज्य महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तीसरे नंबर पर बरकरार है, जहां कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 305 लोग दम तोड़ चुके हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !