https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/78-logo.jpg

Aarogya Setu App का सोर्स कोड जारी, खामी ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम

iOS और KaiOS वर्जन का भी जल्द जारी होगा कोड

नई दिल्ली। इन दिनों Covid-19 के खतरे से बचने के लिए सरकार Aarogya Setu App डाउनलोड करने पर जोर दे रही है। काफी समय से इस ऐप को लेकर प्राइवेसी एक्सपर्ट्स सवाल उठा रहे थे और इसके साथ ही इसके सोर्स कोड को पब्लिक करने की भी मांग थी। Covid-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप Aarogya Setu का सोर्स कोड पब्लिक कर दिया गया है। NITI Ayog ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस ऐप के सोर्स कोड को पब्लिक करने का ऐलान किया। NITI Ayog के मुताबिक इस ऐप लॉन्च के 41 दिन के अंदर ही इसे 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। फिलहाल आरोग्य सेतू एंड्रॉयड ऐप का सोर्स कोड जारी किया गया है। आने वाले समय में सरकार iOS और KaiOS वर्जन आरोग्य सेतू ऐप का भी सोर्स कोड जारी कर सकती है। GitHub पर आरोग्य सेतू ऐप का सोर्स कोड लाइव कर दिया गया है। सरकार ने दावा किया है कि दुनिया में पहली बार इतने बड़े स्केल के किसी कोविड ट्रेसिंग ऐप का सोर्स कोड जारी किया गया है।

गौरतलब है कि सिंगापुर ने अपने ट्रेस टुगेदर ऐप का सोर्स कोड काफी पहले ही जारी किया था, हालांकि सिंगापुर की आबादी के हिसाब से वहां के इस ऐप के भारत जितने यूजर्स नहीं हैं। नेशनल इनफॉरमेटिक्स सेंटर यानी NIC जो इस ऐप की डेवेलपर है, इसने इस ऐप के लिए बग बाउंटी का भी ऐलान किया है। यानी इस ऐप में खामि ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा। इस ऐप का सोर्स कोड जारी होने के बाद अब सिक्योरिटी टेस्ट करने वाले डेवेलपर्स और हैकर्स इस ऐप को बेहतर तरीके से टेस्ट कर पाएंगे। इस ऐप की खामियां और खूबियां निकल कर सामने आएंगी जिससे इस ऐप को प्राइवेसी के लिहाज से बेहतर किया जा सकेगा।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/78-inder.jpg

क्या होता है ऐप का सोर्स कोड

ऐप का सोर्स कोड उसका बेसिक प्रोग्राम होता है जिसे डेवेलपर या प्रोग्रामर तैयार करते हैं। इसे एक आम यूजर आसानी से पढ़ और समझ सकता है। सोर्स कोड को आप ऐप के कमांड्स का बेसिक स्ट्रक्चर की तरह समझ सकते हैं। इसमें ऐप के सभी कमांड्स होते हैं। इसे यूज करके इंडिपेंडेंट रिसर्चर ये टेस्ट कर सकते हैं कि ऐप काम कैसे करता है। आम तौर पर ऐप की ट्रांसपेरेंसी मेनेटन रखने के लिए ऐप का सोर्स कोड जारी करने की मांग की जाती है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group