गुरुवार को इस मंदिर में जाने से हो जाते हैं मालामाल, जानिए इसके पीछे की कहानी
शिव भक्त के कारण है मशहूर
अगर आप अपनी ज़िंदगी में पैसे की कमी से तंग हो चुके हैं तो आज हम आपको एक ऐसे गांव (village) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में मान्यता है कि अगर आपको पैसे की जरूरत हो और आप यहां गुरुवार को आकर पूजा करें तो अगले गुरुवार (Thursday) तक आप मालामाल हो जाएंगे। ऐसा माना जाता है इस गांव पर भगवान शिव की महिमा है। यह गांव उत्तराखंड के चमोली में माणा नाम से प्रसिद्ध है।
इस गांव का नाम भगवान शिव के भक्त मणिभद्र के नाम पर रखा गया है। इस गांव को शापमुक्त होने का वरदान प्राप्त है जिससे यहां लोगों को अपने सभी पापों से मुक्ति मिलती है। यह गांव शिव के भक्त के कारण भी मशहूर है, ऐसा कहा जाता है कि जब माणिक शाह नाम का व्यापारी कहीं जा रहा था तो डाकुओं ने उसकी गर्दन काट दी थी।
ये भी पढ़ें : यहां परंपरा को निभाने के लिए गले और हाथों में सैकड़ों सांप लपेटे पूजा करते हैं ग्रामीण
गर्दन कटने के बाद भी उसके मुंह से शिव का मंत्रजाप चलता रहा था। भगवान शिव (Lord Shiva) ने खुश होकर उसके धढ़ वराह का सर लगा कर जिंदा कर दिया। इसके बाद से उसकी गांव में पूजा होने लगी। भगवान शिव ने उसको यह वरदान दिया कि उसके गांव में आने वाले हर इंसान की परेशानी दूर हो जाएगी।