https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/murder.png_1590600166_618x347.png
सांकेतिक तस्वीर

गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी इलाके में मिली लड़की की जलती हुई लाश, इलाके में दहशत

पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी (देहात) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी इलाके की आवास विकास कॉलोनी के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी. सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लड़की के शव का धड़ से ऊपर का हिस्सा जल चुका था.

गाजियाबाद के थाना लोनी ट्रॉनिका सिटी इलाके में बुधवार को अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सुबह कुछ लोगों ने एक खाली खेत में एक लड़की के शव को जलता हुआ देखा. आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़की के शव का ऊपरी हिस्सा जल चुका था.

हत्या कर शव ठिकाने लगाने का शक

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चलता है कि लड़की की दूसरी जगह हत्या कर उसके शव को यहां ठिकाने लगाया गया है. या फिर यहां हत्या के बाद युवती के शव को आग के हवाले किया गया है.

जानकारी के अनुसार ट्रॉनिका थाना सिटी क्षेत्र में आवास विकास की मंडोला विहार योजना कॉलोनी में रहने वाले लोग जब सुबह शौच के लिए गए तो वहां खेत में लड़की के जलते हुए शव को देखा. लड़की के पैर आग के बीच जलते हुए नजर आ रहे थे. जबकि ऊपर का शरीर लगभग पूरी तरह जल चुका था.

लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतका के शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जल चुका था लड़की का आधा शव

उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी (देहात) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी इलाके की आवास विकास कॉलोनी के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी. सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लड़की के शव का धड़ से ऊपर का हिस्सा जल चुका था. फिलहाल पुलिस ने बचे हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उन्होंने बताया कि अभी लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि लड़की की हत्या कर उसके शव को यहां ठिकाने लगाया गया है.