COVID-19: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 277 नए मामले, अब तक 178 लोगों की मौत
by Vinay Saxenaलखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 277 नए मामले सामने आए। 8 लोगों की मौत हुई। मरने वालों की कुल संख्या 178 हो गई। राज्य में अब तक कुल 2790 एक्टिव केस है और 3855 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को जानकारी देते हुए अताया कि सर्विलांस का काम लगातार किया जा रहा है। अब तक 12396 इलाकों में जिसमें 3198 हॉटस्पॉट के कंटेनमेंट जोन में और 92173 नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सर्विलांस का काम हुआ है।
यूपी में अभी तक लगभग 1337 ट्रेनें आ चुकी हैं
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 1 लाख L1, L2, L3 कोविड बेड के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं उनमें कम से कम 100 बेड बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से प्रवासियों को लेकर यूपी में अभी तक लगभग 1337 ट्रेनें आ चुकी है, अभी 104 और ट्रेनें आनी हैं। गोरखपुर देश का पहला जिला है, जहां 200 से अधिक ट्रेनें आ चुकी हैं और अब तक 2,00,077 यात्रियों को घर पहुंचा दिया गया है। लखनऊ में 89 ट्रेनें पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में अब तक धारा 188 के अंतर्गत 58 हजार एफआईआर दर्ज़ कर दी गई है। अब तक 22 करोड़ 10 लाख रुपया वसूल हो गया है।
मेरठ में अब तक 23 लोगों की मौत
बता दें, मेरठ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को यहां कोरोना के 10 नए केस मिले। अब जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा 386 पहुंच गया, इनमें 233 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। शहर में अब तक 23 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, आगरा में मंगलवार को 6 नए संक्रमित मिले। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 870 हो गई। 7 मरीज भी डिस्चार्ज किए गए। अब तक ठीक होने वालों की संख्या 761 हो गई है। अब 76 एक्टिव केस हैं।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !