कोरोना वायरस से हो गई मालिक की मौत, 3 माह से कुत्‍ता कर रहा अस्‍पताल में इंतजार

by

वुहान। आपको वो जापानी फिल्‍म हाइको तो याद ही होगी जिसमें अपने मालिक की मौत के बाद नौ साल तक उसका पालतू कुत्‍ता स्‍टेशन पर उसका इंतजार करता रहता है। उस फिल्‍म में कुत्‍ते को पता ही नहीं होता है कि अब उसका मालिक नहीं लौटेगा। हाइको से अलग चीन के वुहान में अब जियाओ बाओ की कहानी लोग एक-दूसरे से शेयर कर रहे हैं। जियाओ के मालिक की मौत कोरोना वायरस से हो गई है मगर उनकी मौत से अनजान जियाओ अस्‍पताल में ही उनका इंतजार कर रहा है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/wuhan-dog-100-1590581646.jpg

अस्‍पताल में भर्ती होने के 5 दिन बाद मौत

सात साल का जियाओ पिछले तीन माह से वुहान के अस्‍पताल में अपने मालिक के लौटने का इंतजार कर रहा है। फरवरी माह में मालिक को इस अस्‍पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के पांच दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी। जियाओ की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अस्पताल की लॉबी में बैठे जियाओ पर जिसकी भी नजर जाती है, वह दुखी हो जाता।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/wuhan-dog-1590581689.jpg

भेजा गया डॉग शेल्‍टर होम

सेंट्रल चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के ताइ‍कांग हॉस्‍पिटल का स्‍टाफ जो जानवरों की देखभाल कर रहा है, उन्‍हें खाना दे रहा है, उसने जियाओ का तीन माह तक ध्‍यान रखा। डेलीमेल की खबर के मुताबिक अब जियाओ को डॉग शेल्‍टर में भेज दिया गया है। एक दुकान के मालिक वु क्‍यूफेन ने लॉकडाउन हटने के बाद से जियाओ का ध्‍यान रखा है। वू के मुताबिक अप्रैल माह के मध्‍य में उनकी नजरें छोटे से कुत्‍ते पर गई थीं। वू ने ही उस कुत्‍ते को जियाओ नाम दिया था।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/wuhan-dog-150-1590581760.jpg

अस्‍पताल से जाने को रेडी नहीं था जियाओ

मेट्रो वेबसाइट के मुताबिक जिस समय कुत्‍ते को हॉस्पिटल से हटाया जा रहा था, उसने यहां से निकलने से इनकार कर दिया था। जब उसे दूसरी जगह छोड़कर आया गया तो वह तुरंत लौटकर अस्‍पताल आ जाता। लेकिन हॉस्पिटल के स्‍टाफ को जियाओ के बारे में शिकायतें आनी लगी थीं। इसके बाद स्‍टाफ ने फैसला किया इसे कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्‍होंने वुहान के स्‍मॉल एनिमल प्रोटेक्‍शन एसोसिएशन से कॉन्‍टैक्‍ट किया। यहां पर उसका इलाज हुआ और उसे स्‍टरलाइज किया गया।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/wuhan-dog-200-1590581806.jpg

फोटोग्राफ देखकर इंटरनेट यूजर्स हुए इमोशनल

जियाओ की कई फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर आई हैं और उन फोटोग्राफ को देखने के बाद यूजर्स काफी इमोशनल हो गए हैं। इस बीच वुहान के वायरोलॉजी इंस्‍टीट्यूट के बारे में नेशनल बायोलैब के डायरेक्‍टर युएं चीमिंग ने हाल ही में चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क (सीजीटीएन) के साथ एक विशेष इंटरव्‍यू में बताया कि वुहान वायरस संस्थान से वायरस लीक या मानव संक्रमण की घटना कभी नहीं हुई। संस्थान हमेशा नियमों के मुताबिक सुरक्षित रूप से चल रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !