वैक्सीन ट्रायल / NVX-CoV2373 वैक्सीन से कोरोना को नहीं उसके प्रोटीन को निशाना बनाया जाएगा, ऑस्ट्रेलिया में प्रयोग शुरू

by
https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/813x548/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/27/2020-05-27_1590596448.jpg

दैनिक भास्कर

May 28, 2020, 06:08 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक अब फ्लू की वैक्सीन से कोरोना को मात देने की तैयारी में जुटे हैं। विक्टोरिया राज्य में इंसानों पर इसका ट्रायल शुरू हो चुका है। वैक्सीन का नाम NVX-CoV2373 है और इसे अमेरिकी कम्पनी नोवावैक्स ने बनाया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि पूरे दक्षिणी गोलार्ध में ये किसी कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल है और यह समझने की कोशिश की जा रही है कि कोरोनावायरस पर इसका असर कितना होता है।

4 पॉइंट : ऐसे काम करेगी वैक्सीन