मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मां के शव पर से चादर हटाते मासूम का मार्मिक वीडियो वायरल
by मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान टीममुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को घटी एक ह्रदय विदारक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मासूम बच्चा अपनी मरी हुई मां के आंचल को बार-बार खींच रहा है। वीडियो तीन दिन पूर्व की घटना का है।
दरअसल, अहमदाबाद से कटिहार आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कटिहार निवासी अरवीना (35 साल) की बीमारी, भूख-प्यास और गर्मी से मौत हो गई थी। उसने चलती ट्रेन में ही दम तोड़ दिया था। बीच रास्ते में उसके शव को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतारा गया। वहां स्टेशन पर मौजूद लोगों की आंखें तब नम हो गयीं जब सालभर का उसका बेटा बार-बार अपनी मां के शव पर से चादर हटाकर उसे उठाने की कोशिश कर रहा था। बाद में प्रशासन ने एम्बुलेंस मंगवाकर अरवीना के शव को परिजनों के साथ कटिहार रवाना किया।
ये भी पढ़ें: बिहार में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कटिहार की महिला और बेतिया के बच्चे की मौत
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर कटिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार की दोपहर पहुंची थी। तब स्टेशन पर मौजूद बहनोई मो. वजीर ने बताया था कि अरवीना की मौत मुजफ्फरपुर आने से पहले ही हो गई थी। वजीर के अनुसार अरवीना पहले से बीमार थी। ट्रेन में गर्मी और भूख के कारण उसकी हालत और बिगड़ गई तथा रास्ते में ही मौत हो गई। अरवीना अपने बहनोई वजीर के साथ ही अहमदाबाद में मजदूरी करती थी। उसी दिन उस ट्रेन में भूख और गर्मी के कारण एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया था। दो दिन बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इसे अपने आईडी से सोशल प्लेटफार्म पर लगातार शेयर कर रहे हैं। इसमें बच्चे को बार-बार अपनी मां के पास जाना और शव के ऊपर से चादर को हटाना लोगों को भावुक कर रहा है।
महिला की मौत की जानकारी मुजफ्फरपुर स्टेशन के ठीक पहले मिली। जानकारी मिलते तुरंत शव को उतारकर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराकर उसे घर भेज दिया गया। चलती ट्रेन में डॉक्टर के रहने का प्रावधान नहीं है। इसलिए बीच में इलाज संभव नहीं है। हालांकि बीमार होने की जानकारी भी रेलवे को नहीं दी गई थी। लोगों से आग्रह है कि इस तरह गलत खबरों को ना फैलाएं। - सीएस प्रसाद, सीनियर डीसीएम, सोनपुर मंडल