https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/27/16_9/16_9_1/pappu_pandey_jdu_mla_1590592596.jpg

हाईप्रोफाइल गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में जद यू विधायक की संलिप्तता की जांच जारी: एडीजी

by

बिहार के गोपालगंज के हथुआ में हुए तिहरे हत्याकांड में विधायक पप्पू पाण्डेय पर लगे आरोपों की जांच हो रही है। एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि जय प्रकाश यादव के बयाद पर इस हत्याकांड में चार लोगों को नामजद किया गया है। विधायक पप्पू पाण्डेय पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 
पुलिस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी ने कहा कि 24 मई को हथुआ थाना के रुपनचक में गोलीबारी हुई थी। इसमें जय प्रकाश यादव के पिता और माता की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल शन्तनु ने बाद में दम तोड़ दिया। जख्मी जय प्रकाश के बयान पर चार नामजद में सतीश और मुकेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। विधायक पप्पू पाण्डेय पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। एसआईटी और सीआईडी मामले की जांच कर रही है। 

विधायक पर लगे आरोपों के संबंध में साक्ष्य इक्ट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई साक्ष्य के आधार पर होगी। किसी पर नरमी नहीं बरती जाएगी। हर पहलु पर जांच जारी है। उन्होंने कहा कि किसी के पास साक्ष्य है तो वह डीआईजी सारण और एसपी गोपालगंज को दे सकते हैं। 

प्रतिशोध में हुई मुन्ना तिवारी की हत्या
एडीजी ने कहा कि हथुआ के रेपुरा में शशिकांत उर्फ मुन्ना तिवारी की हत्या रूपनचक की घटना के प्रतिशोध में हुई है। इस मामले में परमेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, मन्नु तिवारी और जय प्रकाश यादव को नामजद किया गया है। जय प्रकाश पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोपालगंज में एसटीएफ की तैनाती
रूपनचक और रेपुरा में हुई हत्या के बाद इलाके में एसटीएफ की टीम तैनात कर दी गई है। आपसी रंजिश में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए एसटीएफ को गोपालगंज भेजा गया है। डीआईजी सारण दोनों मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।