मशहूर उर्दू लेखक, व्यंगकार मुजतबा हुसैन का हैदराबाद में निधन
by Rizwan Mनई दिल्ली। मशहूर उर्दू लेखर, व्यंगकार मुजतबा हुसैन का आज सुबह हैदराबाद में निधन हो गया है। वो 87 साल के थे। हुसैन काफी दिन से बीमार चल रहे थे। बुधवार सुबह करीब 9 बजे दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया। मुजतबा हुसैन को मौजूदा दौर के बेहतरीन उर्दू लेखकों में शुमार किया जाता है। खासतौर से उनके व्यंगात्मक लेखन को काफी पसंद किया गया है।
मुजतबा हुसैन को उर्दू साहित्य उनके योगदान के लिए 2007 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। बीते साल एनआरसी, सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बाद देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो अन्याय होने की बात कहते हुए उन्होंने अपना पद्मश्री लौटा दिया था।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !