स्पेशल फ्लाइट / सुप्रीम कोर्ट का मिडिल सीट बुक करने के मामले में अपने आदेश में संशोधन से इनकार, कोर्ट ने 6 जून तक बीच की सीट पर बुकिंग की मंजूरी दी है
by दैनिक भास्कर- सुप्रीम कोर्ट ने वंदे भारत मिशन के तहत चलाई जा रही स्पेशल फ्लाइट में 10 दिन तक ही मिडिल सीट बुक करने की इजाजत दी है
- बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बीच की सीट खाली रखने का आदेश दिया था
- केंद्र सरकार और एयर इंडिया ने हाईकोर्ट के फैसले को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी थी, इस मामले पर 2 जून को अगली सुनवाई
दैनिक भास्कर
May 27, 2020, 11:36 PM IST
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट में मिडिल सीट बुक करने के मामले में अपने आदेश में संशोधन से इनकार कर दिया। सर्वोच्च अदालत में सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ चीफ जस्टिस एसए बोबडे की बेंच ने अर्जेंट सुनवाई की थी। तब कोर्ट ने एयर इंडिया को विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए 6 जून तक मिडिल सीट की बुकिंग की इजाजत दी थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एयर इंडिया को पिछले हफ्ते आदेश दिया था कि विदेशों से आ रही उड़ानों में मिडिल सीट खाली रखी जाए। एयर इंडिया और सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
6 जून के बाद हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश मानना होगा: सुप्रीम कोर्ट
शीर्ष अदालत ने सोमवार को जारी अपने आदेश में कहा था कि हम हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश में दखल देने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने विदेशों में फंसे भारतीयों को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया। यात्रियों को वैध टिकट जारी किए गए हैं। ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश से लोगों को काफी परेशानी होती।
इसलिए 10 दिन के लिए एयर इंडिया को मिडिल सीट की बुकिंग की इजाजत दी जाती है। यानी 6 जून तक एयर इंडिया मिडिल सीट पर यात्रियों को ला सकेगी। लेकिन, इसके बाद सरकार और एयरलाइन कंपनी को बॉम्बे हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश मानना होगा। इस मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट में दो जून को अगली सुनवाई होगी।
बॉम्बे हाईकोर्ट में 2 जून को अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सरकारी एयरलाइन कंपनी को हिदायत दी थी कि सुरक्षा के संबंध में उन्हें हाईकोर्ट का आदेश मानना चाहिए। साथ ही कहा कि जब तक मामला कोर्ट में पेंडिंग है, तब तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) कमर्शियल सोच की बजाय लोगों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव कर सकता है।
विदेशों से 30 हजार से ज्यादा भारतीयों की वापसी
कोरोनावायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने 6 मई को वंदे भारत मिशन शुरू किया था। इसके तहत एयर इंडिया के विमानों से लोग वापस लाए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग लौट चुके हैं।
घरेलू उड़ानों में 62 हजार से ज्यादा लोगों ने सफर किया
इधऱ, सोमवार से देश में घरेलू उड़ानें भी शुरू हो गई हैं। मंगलवार को 445 घरेलू उड़ानें संचालित हुईं और इससे 62 हजार 641 यात्रियों ने सफर किया। बुधवार को यह जानकारी नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी। उन्होंने बताया कि एक बार फिर हमारा आसमान और एयरपोर्ट व्यस्त हो गए हैं।
26 मई यानी घऱेलू उडा़नों के शुरू होने के दूसरे दिन हमारे एयरपोर्ट ने 445 फ्लाइट का डिपार्चर और 447 के एराईवल को संभाला। सभी एयरपोर्ट अच्छे से संचालित हो रहे हैं। सिर्फ 6 उड़ानों को रीशिड्यूल करना पड़ा। बता दें देश में 25 मार्च को घरेलू उड़ान सेवा पर रोक लगा दी गई थी। 24 मई को दोबारा सर्विस शुरू हुई है। पहले दिन 428 फ्लाइट संचालित हुईं।