https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/27/16_9/16_9_1/mumbai_s_sion_hospital_file_pic__1590587830.jpg

एक महीना के बच्चे ने दी कोरोना को मात, डिस्चार्ज के समय नर्सों ने बजाई तालियां, देखिए Video

by

कोरोना वायरस आज एक वैश्विक महामारी है जिसके चलते आज दुनियाभर में साढ़े तीन लाख लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 56 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। अगर भारत की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है और मरने वालों की आंकड़े भी 43 सौ से ज्यादा हो गए हैं।

कोरोना से बचने के लिए भारत में दो महीने से ज्यादा का समय हो गया है लॉकडाउन किए हुए। उसके बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। इस बीच, एक खबर सुकून देने वाली है। देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के मुंबई स्थित स्योन अस्पताल में एक महीने के कोरोना संक्रमित बच्चे को इलाज के बाद बुधवार को डिस्चार्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों कीचड़ वाले ट्रकों में भरकर भारतीय सीमा पर आए चीनी सैनिक

इस बच्चे के डिस्चार्ज करने के बाद वीडियो में यह दिख रहा है कि बच्चे की मां उसे लेकर जा रही है और अस्पताल के नर्स और स्टाफ तालियां बजा रहे हैं। महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल की महिला कर्मचारी लिफ्ट में मृत मिली। दक्षिण मुंबई में सरकार द्वारा संचालित सेंट जॉर्ज अस्पताल में कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात 45 वर्षीय महिला कर्मचारी बुधवार को लिफ्ट में मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी यह महिला कोविड-19 रोगियों के वार्ड में तैनात थी। आज दोपहर जब कुछ कर्मचारियों ने लिफ्ट का दरवाजा खोला तो वह उसके भीतर मृत मिली। अधिकारी ने कहा कि महिला की मौत के सटीक कारण और परिस्थितियों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट मुंबई में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 32,791 मामले सामने आ चुके हैं और 1,065 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता: रविशंकर प्रसाद