https://hindi.sakshi.com/sites/default/files/styles/storypage_main/public/article_images/2020/05/27/kcr-1590586219.jpg?itok=elrd29aB
सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

तेलंगाना में लॉकडाउन को लेकर सीएम के नेतृत्व में बैठक, इन मुद्दों पर

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने राज्य में कोरोना वायरस के नियंत्रण, लॉकडाउन बढ़ाने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। केसीआर के नेतृत्व में प्रगतिभवन में सरकार के उच्चाधिकारियों व मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी कर्मचारियों को मई महीने का पूरा वेतन देने के लिए सहमति दिए जाने की खबर है। 

हाईकोर्ट के फैसले के मद्देनजर पेंशन धारकों को सीएम के बगैर कटौति के पूरी राशि का भुगतान करने के मूड होने की खबर है। लॉकडाउन में ढील को लेकर केंद्र द्वारा जारी किए जाने वाले गाइडलाइंस के अनुसार ही राज्य सरकार निर्णय ले सकती है।

हालांकि मंदिर, मस्जिद, चर्च सहित अन्य धार्मिक स्थलों को खुलने की दिशा में कुछ राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं, लेकिन तेलंगाना सरकार उस दिशा में संभवता कोई निर्णय लेने के पक्ष में नहीं है। हैदराबाद में मेट्रो रेल सेवा और सिटी बस सेवाओं पर भी बैठक में चर्चा होने की खबर है। पूरे राज्य में केवल ग्रेटर हैदराबाद की परिधि में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक दर्ज होने के मद्देनजर सरकार संभवत: जन परिवहन व्यवस्था को अनुमति नहीं दे सकती है।

इसे भी पढ़ें : 

कंटेनमेंट एरिया को छोड़ पूरे राज्य में खुलेंगी दुकानें, यात्रियों को लेकर चलेंगी बसें

स्कूल, सिनेमाघर, शापिगं माल्स, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आदि खोलने की अनुमति नहीं दे सकती है। ऐसे में सरकार के फैसले कोरोना के नियंत्रण के लिए वर्तमान में लागू शर्तें यथावत अमल करने की दिशा में हो सकते हैं।