भारत-चीन के तनाव में पाकिस्तान ने लगाई आग, अपने दोस्त को यूं उकसाया27 May 2020, 12:401 / 11भारत के खिलाफ नेपाल को समर्थन देने के बाद पाकिस्तान अब लद्दाख में चीन के साथ जारी टकराव पर खुलकर सामने आ गया है. पाकिस्तान ने कहा कि भारत लद्दाख में जो कर रहा है, उसे चीन बर्दाश्त नहीं कर सकता है. हालांकि, पाकिस्तान का यह रुख चौंकाने वाला नहीं है लेकिन द्विपक्षीय मामलों में पाकिस्तान का इस तरह कूदना शायद पहली बार हो रहा है.2 / 11पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि चीन से हालिया संघर्ष के लिए भारत ही जिम्मेदार है क्योंकि लद्दाख में उसकी ओर से शुरू किए गए अवैध निर्माण कार्य के बाद ही यह विवाद शुरू हुआ.3 / 11रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, कुरैशी ने कहा कि चीन वार्ता के जरिए विवाद को सुलझाना चाह रहा था लेकिन वह भारत के अवैध निर्माण पर अनजान नहीं बन सकता था. चीन ने वैश्विक समुदाय को भी भारत की शत्रुतापरक नीतियों का संज्ञान लेने के लिए कहा था.4 / 11पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सरकारी टीवी चैनल से बातचीत में विवादित क्षेत्र लद्दाख में भारत के सड़क और हवाईपट्टियां बनाने को लेकर चिंता जताई. कुरैशी ने कहा कि नई दिल्ली की अपने पड़ोसियों के प्रति आक्रामक नीति क्षेत्रीय स्थिरता और शांति को खतरे में डाल रही है.5 / 11कुरैशी ने कहा, पिछले साल नई दिल्ली ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था. उसके इस कदम से कश्मीर की जनसांख्यिकी स्वरूप को बदलने के भारत के इरादे का साफ पता चल गया था. कुरैशी ने ये भी दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किया.6 / 11एक अलग बयान में कुरैशी ने कहा, दुनिया को भारत के इरादों का संज्ञान लेना चाहिए, वो आखिर किस तरफ आगे बढ़ रहा है?7 / 11कुरैशी ने कहा, कभी भारत को नेपाल के साथ समस्या हो जाती है तो कभी वह अफगान शांति प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करता है. बलूचिस्तान में अशांति को भी भारत प्रोत्साहित करना चाहता है. लद्दाख में भी भारत ने यही किया और अब चीन पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहा है.8 / 11इससे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट्स की सीरीज में भारत पर दंभपूर्ण विस्तारवादी नीतियों पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी ये नीतियां पड़ोसी देशों के लिए खतरा बनती जा रही हैं.9 / 11पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्वीट किया, "हिंदुत्व सुप्रेमेसिस्ट मोदी सरकार की अहंकार से पूर्ण विस्तारवादी नीतियों के साथ भारत पड़ोसी देशों के लिए खतरा बन गया है. बांग्लादेश को नागरिकता संशोधन कानून के जरिए और नेपाल-चीन के लिए सीमा विवाद से भारत खतरा पेश कर रहा है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भारत झूठे फ्लैग ऑपरेशन चलाकर मुश्किलें पैदा कर रहा है."10 / 11इमरान खान ने नेपाल के बहाने कश्मीर का रोना भी रोया. इमरान ने लिखा, "और भारत ये सब कश्मीर पर अवैध कब्जे, जेनेवा संधि के तहत युद्ध अपराध को अंजाम देने और पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर पर दावा पेश करने के बाद कर रहा है."11 / 11इमरान खान ने कहा, "मैंने हमेशा से कहा है कि मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वाली मोदी सरकार केवल भारतीय अल्पसंख्यकों के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा है."