https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/GAS-1.jpg

अब WhatsApp पर होगी रसोई गैस की Booking, भारत गैस ने की नई सुविधा की शुरुआत

बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 पर की जा सकेगी बुकिंग

नई दिल्ली। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है। बीपीसीएल ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत अब बीपीसीएल के ग्राहक व्हाट्सऐप के जरिए रसोई गैस बुकिंग कर सकेंगे। बीपीसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सऐप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।’’ व्‍हाट्सऐप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 पर की जा सकेगी। ग्राहक को अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर (Registered mobile number) से बुकिंग करनी होगी। बीपीसीएल के अधिकारी अरुण सिंह ने कहा, ‘‘इसके जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी। व्हाट्सऐप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है। चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे।’’

डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का भी मिलेगा विकल्‍प

कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी। पीतांबरम ने कहा कि व्‍हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिये बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का मैसेज मिलेगा। इसके साथ ही एक लिंक भी उसे प्राप्त होगा, जिस पर वह डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य ऐप के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी इसके साथ ही एलपीजी डिलिवरी पर नजर रखने और ग्राहकों से उसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने जैसे नये कदमों पर भी गौर कर रही है। आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरुकता के साथ ही और सुविधायें भी देगी।