शिमला से Cabinet मीटिंग Live
शिमला। लॉकडाउन-04 के बीच हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में शुरू हो गई है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही बैठक में प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों से संबंधित कई फैसले होने हैं। बैठक में कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा होने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा होनी है। प्रदेश सरकार स्कूलों को कब से शुरू किया जाए,इस पर कई मर्तबा पहले भी चर्चा कर चुकी है,इस पर कोई भी निर्णय लेने से पहले आज एक बार फिर से चर्चा होनी है। इस बीच प्रदेश में टैक्सियों, ऑटो रिक्शा व अन्य छोटे यात्री वाहनों की आवाजाही को लेकर परिवहन विभाग ने दिशा.निर्देश तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिए हैं। अब सरकार को इस पर अंतिम फैसला लेना है। इस बाबत भी आज कैबिनेट में चर्चा होनी है।