https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/22/16_9/16_9_1/icc_photo_social_media_1590160878.jpg

Today's Top Sports News: T20 WC 2020 के 2022 तक स्थगित होने पर ICC का जवाब, इयान बिशप ने चुनी दशक की ODI XI टीम

by

T20 वर्ल्ड कप के 2022 तक टलने की खबर पर ICC की सफाई, बोले- अबतक कोई फैसला नहीं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार (28 मई) को टेलीकान्फ्रेंस बैठक में ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने की खबर पर आईसीसी के प्रवक्ता ने सफाई दी है। आईसीसी प्रवक्ता का कहना है कि आईसीसी ने टी-20 विश्वकप के स्थगित होने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्लान के मुकाबिक टी-20 विश्वकप के लिए तैयारियां भी चल रही हैं।

इयान बिशप ने चुनी दशक की ODI XI टीम, रोहित, विराट और धोनी में जानिए किसे बनाया कप्तान

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय के सबसे सफल कमेंटेटर्स में से एक इयान बिशप ने दशक की वनडे इंटरनेशनल XI टीम चुनी है। 11 खिलाड़ियों की खास लिस्ट में तीन भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं। बिशप ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को इस टीम में चुना है और कप्तान भी इन तीनों में से एक को चुना है। बिशप के इन 11 वनडे क्रिकेटरों में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। पारी के आगाज की जिम्मेदारी उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को सौंपी है।

बुमराह की गेंदबाजी देखकर इस खास वजह से हैरान रह गए इयान बिशप

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने मौजूदा टीम इंडिया के पेस अटैक की जमकर तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर भी अहम बातें कही हैं। बिशप ने बताया कि वो इस बात से हैरान रहते हैं कि बुमराह की गेंद में स्पीड कहां से आती है। बुमराह छोटे रन-अप से गेंदबाजी करते हैं, उनके बॉलिंग एक्शन और रन-अप को लेकर बिशप ने अपनी राय रखी है।

शिखर धवन ने बताया, क्रिकेट से रिटारमेंट के बाद क्या हैं उनके प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि वह एक अच्छे कमेंटेटर बन सकते हैं, क्योंकि उनके पास एक शानदार और शॉर्प सेंस ऑफ ह्यूमर है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह खेल से रिटायर होने के बाद एक अच्छे प्रेरक वक्ता भी बन सकते हैं। धवन ने यह बातें टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन के दौरान कहीं। इस दौरान धवन ने क्रिकेट से संन्यास के बाद अपने प्लान को लेकर भी बातें शेयर कीं। 

'अख्तर की बाउंसर पर डर से आंखें बंद कर ले रहे थे सचिन तेंदुलकर'

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स सचिन के नाम दर्ज हैं। तेज गेंदबाज हों या फिर स्पिनर सचिन ने सभी विरोधी गेंदबाजों को काफी परेशान किया है। सचिन अपने करियर में ग्लेन मैकग्रा, शॉन पोलॉक, वसीम अकरम, वकार यूनिस, ब्रेट ली, शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेल चुके हैं। इन सबकी गेंदबाजी पर सचिन की बल्लेबाजी हावी ही नजर आई, लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का कहना है कि एक समय था, जब सचिन के लिए शोएब अख्तर की तेज गेंदों का सामना करना आसान नहीं था।

'अलग-अलग क्रिकेट फॉर्मैट में अलग कोच को अपनाने का समय आ गया है'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन का मानना है कि अलग-अलग प्रारूपों में अलग कोच भारतीय क्रिकेट और पूरी दुनिया का भविष्य है, क्योंकि काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना मुश्किल होता जा रहा है। लीमैन ने कहा कि प्रारूपों के अनुसार जिम्मेदारी बांटने से कोच अधिक समय तक काम कर पाएंगे। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के कोच ट्रेवर बेलिस के साथ बीबीसी के कार्यक्रम 'टफर्स एंड वॉन शो' में लीमैन ने कहा कि परिवार से साल भर में छह महीने से अधिक समय तक दूर रहने से कोच पर काफी दबाव बनता है।

BCCI टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी अधिकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सौंपने के मूड में नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) गुरुवार को होने वाली अपनी बैठक में इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के भाग्य का फैसला करेगा। हालांकि, अगर परिस्थितियां सही रहती है तो बीसीसीआई इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए खुश है, लेकिन वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ टी 20 विश्व कप 2021 संस्करण के लिए आयोजन अधिकारों का सीए के साथ आदान-प्रदान करने के मूड में नहीं हैं।

विराट कोहली ने दी कोच रवि शास्त्री को जन्मदिन की बधाई, कहा- केवल कुछ ही बहादुर होते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री आज यानी 27 मई को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर तमाम क्रिकेटरों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। विराट कोहली ने रवि शास्त्री को टि्वटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें बहादुर बताया है। कोहली ने कहा कि कई लोगों को विश्वास होता है जबकि केवल कुछ ही बहादुर हैं।

प्रशंसकों के बिना खेल रही पेत्रा क्वितोवा में छोटे से 'बॉल ब्वॉय' ने भरा जोश

एक छोटे से 'बॉल ब्वॉय' ने खाली स्टेडियम में खेले जा रहे प्राग टेनिस टूर्नामेंट में दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा को समर्थकों का अहसास दिलाया। क्वितोवा ने अपनी युगल जोड़ीदार बारबोरा क्रेजिसकोवा को सीधे सेटों में हराने के बाद कहा, 'मैंने जब एक शानदार शॉट खेला तो उसके बाद ऐसा हुआ। मैं (खिलाड़ियों और बॉल ब्वॉय के बीच बनाए गए) घेरे के पास गईं और उसने मुझसे कहा, 'बहुत अच्छा शॉट था और मैंने उससे कहा, धन्यवाद।'

कोविड-19: खाकी वर्दी पहन देश की सेवा कर रही हैं फुटबॉलर इंदुमति

भारत की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की सीनियर मिडफील्डर इंदुमति कथिरेसन कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी के दौरान तमिलनाडु पुलिस की पारंपरिक खाकी वर्दी पहने चेन्नई के अन्ना नगर की सड़कों पर 'देश के लिए खेलते' नजर आ रही हैं। इंदुमति ने कहा, “यह पूरे देश के लिए एक कठिन समय है। लेकिन आवश्यक सावधानी बरतना और सभी की सुरक्षा का ध्यान में रखना सबसे अहम है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि हर कोई दिशानिर्देशों का पालन करे और किसी को भी अनावश्यक बाहर रहने की आवश्यकता नहीं पड़े।”