https://images.jansatta.com/2020/05/COVID-19-10-620x400.jpg?w=680
Rajasthan, Gujarat Coronavirus Live Updates: घातक कोरोना वायरस देशभर में लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। (PTI)

Rajasthan, Gujarat Coronavirus Live Updates: झालावाड़-कोटा-नागौर में दर्जनों नए केस मिले, राजस्थान में 172 लोगों की कोरोना से मौत, गुजरात 15000 के करीब हुए संक्रमित

Rajasthan, Gujarat Coronavirus News Live Updates, Corona Cases District-Wise Today News Update: बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई।

by

Rajasthan, Gujarat Coronavirus Live News Updates, Corona Cases District-Wise Today News Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की बुधवार को मौत हो जाने से राज्य में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है। इसके साथ ही राजस्थान में संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,645 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में दो और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 172 हो गई है।

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से 83 लोगों की मौत हो गई है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राज्य में बुधवार को 109 और संक्रमित मरीज सामने आए।

इसमें झालावाड़ में 64 नए केस मिले हैं, जहां अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। इसके अलावा भरतपुर में 6, बीकानेर में 1, दोसा में 1, जयपुर में 6, करौली में 1, झुंझनु में 2, कोटा में 16 और नागौर में 12 मरीज मिले हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।

UP, Uttarakhand Coronavirus LIVE Updates

इसी तरह गुजरात में कोरोना 361 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 27 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 14,829 पर पहुंच गए हैं। राज्य में अभी तक 915 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि मंगलवार को 503 लोग ठीक हुए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गुजरात का रिकवरी रेट अच्छा है। गुजरात का रिकवरी रेट बढ़कर 48.13 फीसदी हो गया है, जो एक हफ्ते पहले 40.89 फीसदी था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 170 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4,337 हो गई। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 83,004 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 64,425 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।।