मारुति सुजुकी की ICICI बैंक के साथ डील, कम EMI पर कार ऑफर

1 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/swift1_052720043259.jpg
कोरोना संकट की वजह से कारों की बिक्री थम गई है. अब ऑटो कंपनियां को ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आई हैं. लॉकडाउन के बीच मारुति सुजुकी अभी कार खरीदने पर EMI से जुड़ीं कई तरह की राहत दे रही है.

2 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/icici_bank_750_052720043259.jpg
दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बताया कि उसने अपने ग्राहकों को बेहतर लोन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ICICI बैंक के साथ समझौता किया है.

3 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/swift7_052720043259.jpg
इसके तहत कार खरीदने वालों को EMI किस्त के मामले में कुछ राहत दी जाएगी. मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि गठजोड़ के साथ आईसीआईसीआई बैंक के साथ एक ऐसी स्कीम लेकर आई है. खासकर कोरोना की वजह से ग्राहकों को किस्त की बोझ कम करने के लिए इस तरह की डील की गई है.

4 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/money2q_022520025026_052720043259.jpg
मारुति सुजुकी के मुताबिक इसके तहत ग्राहकों को शुरू में कम किस्त देने की सुविधा मिलेगी, ताकि उन्हें कोरोना महामारी की वजह से नकदी समस्या से पार पाने में मदद मिले. EMI की राशि एक लाख रुपये के लोन पर 899 रुपये से शुरू होगी.

5 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/wagonr1_110519124258_052720043441.jpg
बैंक मारुति के दूसरे ग्राहकों को भी इसी प्रकार की ईएमआई योजना की पेशकश कर रहा है. बयान के अनुसार मारुति सुजुकी के देश भर में 3,000 से अधिक बिक्री केंद्र हैं और आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं की संख्या 5,380 है.

6 / 6

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/baleno_110519124258_052720043259.jpg
मारुति की इस स्कीम का फायदा उन सभी ग्राहकों को होगा जो कार खरीदने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक मारुति सुजुकी की कार पर 100 फीसदी तक ऑन-रोड फंडिंग दे रहा है. हालांकि ये ऑफर्स मारुति सुजुकी की चुनिंदा कारों पर ही उपलब्ध हैं.