मिशन देवभूमि वापसी – Delhi से 271 हिमाचलियों को लेकर पहुंची सातवीं Special Train
ऊना रेलवे स्टेशन पर जिला वार उतारे सभी यात्री
ऊना। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों (Himachali) की घर वापसी के लिए शुरू किये गए मिशन देवभूमि वापसी के तहत आज दिल्ली (Delhi) से एक विशेष ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे ऊना रेलवे स्टेशन (Una Railway Station) पर सातवीं विशेष ट्रेन दिल्ली से पहुंची। ट्रेन में कुल 271 हिमाचली थे। दिल्ली से ऊना स्टेशन पर पहुंचे सभी यात्रियों को जिला वार ट्रेन के कोच से बाहर उतारा गया। श्रमिक ट्रेन में जिला कांगड़ा के 76 यात्री थे, जबकि मंडी के 42, हमीरपुर के 41, ऊना के 25, बिलासपुर के 24, शिमला के 20, कुल्लू के 20, चंबा के 16, किन्नौर के तीन, सोलन के तीन व सिरमौर का एक यात्री था।
सभी लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा
सबसे पहले यात्रियों के हाथों को सैनिटाइज किया गया, वहीं थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। इसके बाद यात्रियों को भोजन के पैकेट फल एवं पानी की बोतल देकर HRTC की बसों के द्वारा उनके गृह जिलों को रवाना किया गया। दिल्ली से लौटे सभी लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) में रखा जाएगा। ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों के चेहरों पर ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती थी वहीं लोगों ने सरकार का आभार भी जताया। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली से सातवीं ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। इसमें कुल 271 हिमाचली थे। सभी को भोजन व पानी देने के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर भी दिए। सभी हिमाचलियों को निगम की बसों के माध्यम से उनके जिला में भेज दिया गया।