India vs China: किसकी सेनाएं कितनी ताकतवर, किसके पास कितने हथियार

by

नई दिल्‍ली। साल 2017 में डोकलाम विवाद में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं। करीब तीन वर्ष बाद दोनों देशों के बीच फिर से तनाव की स्थिति है। दो हफ्तों से एलएसी पर सेनाएं इकट्ठा हैं और इस जमावड़े के बाद सबकुछ सामान्‍य होने के दावे गलत लगने लगते हैं। भारत और चीन के बीच करीब 3500 किलोमीटर लंबी एलएसी है और कई दशकों से यह तनाव का विषय बनी हुई है। इस बार लद्दाख में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी यह बात कई बार कह चुके हैं कि अब भारत की सेना के पास पूरी ताकत से चीन का जवाब देने की क्षमता है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xindia-china-1590556006.jpg.pagespeed.ic.xFha4uAgp9.jpg

किसका कितना रक्षा बजट

भारत ने वर्ष 2020-2021 के लिए रक्षा बजट में हल्‍का इजाफा किया और इस बार का रक्षा बजट 3.37 लाख करोड़ तय हुआ है। अगर इसमें रक्षा पेंशन को भी जोड़ दिया जाए तो बजट करीब 4.7 लाख करोड़ हो जाएगा। पिछले वर्ष यानी साल 2019 मेंका रक्षा बजट साल 1962 में चीन से हुई जंग के दौरान आए बजट के बाद पहला बजट था जिसमें सेनाओं को सबसे कम पूंजी दी गई थी। अगर चीन की बात करें तो इसका रक्षा बजट कोरोना वायरस महामारी के बाद भी भारत से तीन गुना ज्‍यादा है। अमेरिका के बाद चीन मिलिट्री पर सबसे ज्‍यादा खर्च करने वाला देश है। 22 मई को चीन ने अपना रक्षा बजट पेश किया है और इस वर्ष रक्षा बजट में करीब 6.6 प्रतिशत का इजाफ किया गया है। अब चीन का रक्षा बजट 179 बिलियन डॉलर है और यह भारत के रक्षा बजट के मुकाबले करीब तीन गुना ज्‍यादा है। लेकिन कई बिलियन डॉलर वाला यह रक्षा बजट पिछले कई दशकों में आया सबसे कम डिफेंस बजट है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xindia-china-100-1590556179.jpg.pagespeed.ic.QtVWunu-u0.jpg

किसके पास कितने सैनिक

ग्‍लोबल फायर पावर रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की रैकिंग में भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश है जिसके पास सबसे ताकतवर सेना है। ग्‍लोबल फायर पावर के मुताबिक भारत के पास इस समय एक अनुमान के मुताबिक कुल 3,544,000 मिलिट्री पर्सनल हैं। इसमें से 1,444,000 सक्रिय और 2,100,000 रिजर्व पर्सनल हैं। अगर, चीन की बात करें ग्‍लोबल फायर पावर की लिस्‍ट में यह तीसरे नंबर पर है। चीन के पास इस समय कुल 2,693,000 मिलिट्री पर्सनल हैं। इसमें से 21,83,000 सक्रिय और 510,000 रिजर्व पर्सनल हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xindia-china-militar-strength-1590556212.jpg.pagespeed.ic.2x4xWKy8sc.jpg

किसके पास कितने एयरक्राफ्ट

भारत की मिलिट्री के पास 2,12 एयरक्राफ्ट हैं जिसमें से 538 फाइटर जेट्स, 172 अटैक एयरक्राफ्ट, 23 अटैक हेलीकॉप्‍टर्स, 250 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 77 स्‍पेशल मिशन एयरक्राफ्ट, 722 हेलीकॉप्‍टर्स और 359 ट्रेनर जेट्स हैं। चीन की बात करें तो उसके पास करीब कुल 3,210 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें से 1,232 फाइटर जेट्स हैं जिसमें से 371 सिर्फ अटैक के लिए हैं। 224 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 111 स्‍पेशल मिशन एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्‍टर्स 911 और अटैक हेलीकॉप्‍टर्स 281 और 314 ट्रेनर जेट्स हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xindia-china-military-strength-100-1590556237.jpg.pagespeed.ic.VfnEuqdxK3.jpg

किसके पास कितने टैंक्‍स

इंडियन आर्मी के पास इस समय 4,426 टैंक्‍स हैं तो चीन की सेना के पास 6,457 टैंक्‍स हैं। हाल ही में चीन की सेना ने नए हल्‍के लड़ाकू टैंक्‍स (एलबीटी) का ट्रायल पूरा किया और इसे सेना में शामिल किया गया है। इस टैंक का ट्रायल तिब्बत में हुआ था। भारत के पास 6,705 बख्‍तरबंद वाहन हैं। चीन के पास ऐसे वाहनों की संख्‍या सिर्फ 4,788 ही है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xindia-china-militar-strength-300-1590556261.jpg.pagespeed.ic.XiGgM1AviM.jpg

नेवी की ताकत किसकी कैसी

इंडियन नेवी के पास 285 ऐसे संसाधन हैं जो तटीय सीमा की सुरक्षा करते हैं। इसके अलावा उसके पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर, 16 पनडुब्बियां, 13 फ्रिगेट्स और 10 डेस्‍ट्रॉयर हैं। कोवर्ट ऑपरेशंस के लिए 19 वॉरशिप्‍स, गश्‍त के लिए 139 शिप्‍स और माइन वॉरफेयर के लिए तीन खास जहाज हैं। चीन के पास सिर्फ दो एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, 74 पनडुब्बियां और 36 डेस्‍ट्रॉयर्स, 52 फ्रिगेट्स, 50 शिप्‍स कोवर्ट ऑपरेशंस के लिए और 220 गश्‍ती जहाज हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !