https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/sunder-1-1.jpg

मंडी जिला को बड़ी राहत – Gujarat से लौटे 82 लोगों की Corona Report आई नेगेटिव

मेडिकल कॉलेज नेरचौक जांच के लिए भेजे थे सैंपल

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातर बढ़ते मामलों के बीच मंडी जिला के लिए एक राहत भी खबर आई है। गुजरात (Gujarat) से सुंदरनगर लौटे 82 लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जानकारी के अनुसार रविवार को गुजरात सुंदरनगर पहुंचे जिला मंडी के 82 लोगों की कोविड-19 को लेकर पहली सैंपलिंग की गई थी। इन सैंपलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक जांच के लिए भेजा गया था। यहां से प्राप्त इन सभी लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट (Corona Report) नेगेटिव आई है। अब शनिवार को दोबारा इन लोगों के सैंपल लेकर रिपोर्ट चेक कर आगामी कदम उठाया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि गुजरात से आए हुए 82 लोगों की कोरोना सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इन लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वांटराइन में रखा गया और यहां पर इन सभी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और अब 7 वें दिन शनिवार को दोबारा उनका कोविड-19 सैंपल लिया जाएगा। इसके उपरांत रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें होम क्वांटराइन के लिए घर भेजा जा सकता है।

ऊना से 4 बसों के माध्यम से सुंदरनगर लाए गए थे हिमाचली

बता दें कि बीते रविवार को गुजरात से ट्रेन के माध्यम से 82 हिमाचलियों को ऊना और ऊना से HRTC की 4 बसों के माध्यम से सुंदरनगर लाया गया है। गुजरात के विभिन्न स्थानों से आए इन लोगों को मंडी जिला प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार एसडीएम राहुल चौहान द्वारा 3 इंस्टीट्यूटनल क्वारंटाइन में रखा गया है। लोगों को रहने के लिए प्रशासन द्वारा बीएसएनएल ट्रेनिंग सेंटर,फारेस्ट ट्रेनिंग सेंटर व एक निजी गेस्ट हाउस को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर (Institutional Quarantine Center) बनाया गया है। इन सभी लोगों की कोविड-19 को लेकर पहली सैंपलिंग ले ली गई है। इसके उपरांत 7 वें दिन दोबारा इन लोगों के सैंपल लेकर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इनके संबंधित क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा सकता है। प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार के अनुसार सोमवार को सभी लोगों की कोविड-19 की सैंपलिंग पूरी कर ली गई थी। इसके लिए दो डाक्टरों की टीमों को तैनात किया गया था।

https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/Bhushan-Jewellers-3.jpg
https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/State-PollutionControl-Board.jpg