भास्कर पहल / भ्रष्टाचार की ये आहटें बर्दाश्त नहीं होंगी

by

दैनिक भास्कर

May 27, 2020, 06:32 PM IST

संभवत: यह पहली बार है कि जब भास्कर घटनाओं के बाद टिप्पणी न करते हुए इस बार कोरोना जैसे गंभीरतम विषय पर भ्रष्टाचार की कुछ आहटों की वजह से पहले ही टिप्पणी कर रहा है।

कुछ प्रदेशों, शहरों से खबरें मिल रही हैं कि कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं, सुविधाओं में किसी न किसी स्तर पर, किसी न किसी तरीके से भ्रष्टाचार पनप रहा है।

दैनिक भास्कर मानता है कि जब जीवन का ही संकट खड़ा हो तब भ्रष्टाचार का ख्याल आना भी असंभव होना चाहिए। कुछ राज्यों में देखा गया है कि कहीं वेंटिलेटर, कहीं मास्क, कोविड सेंटर की स्थापना के सामान, प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती या अन्य सप्लाई में उचित मानदण्डों को दरकिनार कर इनकी सप्लाई में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भीषण संकट के इस दौर में इस तरह की सूचनाएं आत्मा को विचलित कर देने वाली हैं।

देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सबसे ऊपर रखते हुए भास्कर उन तमाम संस्थाओं, लोगों को सचेत करना चाहता है कि जो तरह-तरह की सप्लाई के ऑर्डर जारी कर रहे हैं और तमाम वो व्यापारी जो अलग-अलग स्तर पर इन ऑर्डर की सप्लाई कर रहे हैं, उन सभी को यह तय करना होगा कि भ्रष्टाचार के लिए कोई भी जगह नहीं होनी चाहिए। इस तरह के भ्रष्टाचार की कमाई आपकी आत्मा पर बोझ बनेगी और आपको कमजोर कर देगी। हम में से प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करे कि वो कोराेना संक्रमण से जुड़ी हुई किसी भी चीज में कोई भ्रष्टाचार नहीं पनपने देगा।

भास्कर भी इसके लिए पूरी तरह सजग रहेगा, हमारी टीम हर जगह पर नजर रखेगी, ताकि भ्रष्टाचार न हो। भ्रष्टाचार से संबंधित हर मामले की भास्कर पूरी तरह पड़ताल करेगा और इससे संबंधित सभी तथ्यों और लोगों को भी एक्सपोज करेगा। उम्मीद है संकट के इस दौर में भ्रष्टाचार जैसे शब्दों का दर्द देश के नागरिकों को न झेलना पड़े।

टीम भास्कर